Wednesday, July 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अन्य देश
  4. ईरान पर हमले के बाद नेतन्याहू ने PM मोदी को लगाया फोन, कई अन्य देशों के नेताओं से भी की बात

ईरान पर हमले के बाद नेतन्याहू ने PM मोदी को लगाया फोन, कई अन्य देशों के नेताओं से भी की बात

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने पीएम मोदी सहित दुनिया के अन्य देशों के नेताओं को फोन किया। उन्होंने ईरान के साथ चल रही वर्तमान स्थिति के बारे में दुनिया भर के नेताओं को जानकारी दी। पीएम मोदी ने भी इस संबंध में एक्स पर एक पोस्ट किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 13, 2025 19:59 IST, Updated : Jun 13, 2025 20:10 IST
नेतन्याहू ने PM मोदी को लगाया फोन।
Image Source : FILE नेतन्याहू ने PM मोदी को लगाया फोन।

ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। हाल ही में इजरायल ने ईरान पर हमला कर दिया, जिसके बाद ईरान की तरफ से भी हमला किया गया है। इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को कॉल किया। उन्होंने पीएम मोदी को वर्तमान हालात के बारे में जानकारी दी।

इजरायली PMO ने दी कॉल की जानकारी

इजरायली पीएम के कार्यालय की ओर से एक्स पर एक पोस्ट किया गया है। इसमें बताया गया, "इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जर्मन चांसलर, भारतीय प्रधानमंत्री और फ्रांस के राष्ट्रपति समेत दुनिया के नेताओं से बातचीत की है। वे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, रूसी राष्ट्रपति पुतिन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे।"

इजरायली पीएम के कार्यालय की पोस्ट में आगे बताया गया है, "नेताओं ने ईरान के विनाश के खतरे के मद्देनजर इजरायल की रक्षा जरूरतों के प्रति अपनी समझ दिखाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आने वाले दिनों में भी उनके साथ संपर्क में बने रहेंगे।"

PM मोदी ने भी किया पोस्ट

वहीं पीएम मोदी ने भी एक पोस्ट में नेतन्याहू से बात करने की जानकारी दी। एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, "इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया। उन्होंने मुझे मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी। मैंने भारत की चिंताओं को साझा किया और क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की आवश्यकता पर जोर दिया।"

स्थिति पर भारत की नजर

बता दें कि इससे पहले भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह ईरान और इजराइल के बीच हाल के घटनाक्रमों से ‘बेहद चिंतित’ है और बन रही स्थिति पर ‘बारीकी से नजर रख रहा है’। भारत ने दोनों देशों से तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचने की अपील की। अंतरराष्ट्रीय मीडिया में प्रकाशित खबरों के मुताबिक इजराइल ने ईरान के विभिन्न स्थानों पर हमले किए हैं, जिनमें परमाणु और मिसाइल स्थलों तथा शीर्ष सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया गया है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement