Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत, कई लापता

अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत, कई लापता

अफगानिस्तान के फरह प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने अफगान सेना की चौकी पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 15 सैनिकों की मौत हो गई...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 10, 2018 20:17 IST
Representational Image | AP Photo- India TV Hindi
Representational Image | AP Photo

काबुल: अफगानिस्तान के फरह प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने अफगान सेना की चौकी पर हमला कर दिया जिसमें कम से कम 15 सैनिकों की मौत हो गई। प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरेद बख्तावर ने शनिवार को बताया कि प्रांतीय राजधानी फरह के पूर्वोत्तर में स्थित बाला बुलुक जिले में तालिबान के हमले में 7 सैन्य कमांडो और 8 पुलिसकर्मियों की जान चली गई। उन्होंने बताया कि 3 अन्य सुरक्षाकर्मी लापता हैं और संघर्ष में 30 से अधिक आतंकी भी मारे गए। तालिबान के आतंकवादियों ने प्रांतीय राजधानी के फरह मार्ग क्षेत्र में शुक्रवार रात हमला किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, हमले के बाद जिले में अतिरिक्त बल भेज दिया गया है। इस हमले के बाद कई सैनिकों के गायब होने की खबर है। आतंकवादियों ने एक बख्तरबंद सैन्य वाहन नष्ट कर दिया है तथा दो अन्य वाहनों को हथियारों के साथ वे अपने साथ ले गए। तालिबान का प्रवक्ता होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति जबीउल्ला मुजाहिद ने दावा किया कि फरह मार्ग पर हुए तालिबान हमले में मरने और घायल होने वाले अफगान सैनिकों की संख्या 53 है।

वहीं, रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दावलत वजीरी ने इस हमले की पुष्टि की है लेकिन कहा कि 4 सैनिक शहीद हुए जबकि 2 अन्य घायल हुए। तालिबान आतंकवादियों को फरह नगर तथा इसके बाहरी इलाकों पर कब्जा करने के प्रयास में पिछले कुछ महीनों में अफगान सैनिकों और पुलिस से मुकाबले में पीछे हटना पड़ा है। पिछले कुछ महीनों में अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों में तेजी आई है। इस आतंकी संगठन के हमलों में काफी संख्या में आम नागरिकों को भी अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement