Monday, May 13, 2024
Advertisement

PoK में कोयला खदान ढहने से 2 भाइयों समेत 5 लोगों की मौत

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में गैस विस्फोट के बाद एक कोयला खदान के ढह जाने से 2 भाइयों सहित 5 खनिकों की मौत हो गई।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 07, 2017 19:56 IST
Representative Image- India TV Hindi
Representative Image

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में गैस विस्फोट के बाद एक कोयला खदान के ढह जाने से 2 भाइयों सहित 5 खनिकों की मौत हो गई।

मुजफ्फराबाद के उपायुक्त मसूद उर रहमान ने बताया कि बीती देर रात विस्फोट के समय 7 खनिक लगभग 800 फुट की गहराई पर कोयले की खुदाई कर रहे थे। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मुजफ्फराबाद के पास स्थित सेरी दर्रा गांव में गैस विस्फोट की वजह से खदान के ढहने से खनिक फंस गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा मानकों का ध्यान न रखने के कारण खदान के लीजहोल्डर और कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों के पहुंचने के पहले ही 5 लोगों की मौत हो चुकी थी। रहमान ने कहा, ‘2 लोग बच गए, लेकिन 5 लोग फंस गए और उनकी मौत हो गई।’ उन्होंने बताया कि मृतकों के शव आज बरामद कर लिए गए। खदान को अगले आदेश मिलने तक बंद कर दिया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement