Friday, March 29, 2024
Advertisement

शारदा मंदिर कॉरिडोर की खबरों को पाकिस्तान ने किया खारिज, कहा- हमने कोई फैसला नहीं लिया

पाकिस्तान ने शारदा मंदिर कॉरिडोर खोले जाने की खबरों को गुरुवार को सिरे से खारिज कर दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 29, 2019 11:47 IST
No decision taken on opening of Sharda temple corridor in PoK, says Pakistan | Twitter- India TV Hindi
No decision taken on opening of Sharda temple corridor in PoK, says Pakistan | Twitter

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने शारदा मंदिर कॉरिडोर खोले जाने की खबरों को गुरुवार को सिरे से खारिज कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि उसके कब्जे वाले कश्मीर में भारत के हिंदू श्रद्धालुओं के लिए शारदा मंदिर कॉरिडोर खोलने पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। पाकिस्तान ने कहा है कि ऐसे कदम उठाने के लिए ‘सकारात्मक माहौल’ होना चाहिए। इससे पहले मीडिया में खबरें आई थीं कि पाकिस्तान की सरकार शारदा मंदिर कॉरिडोर को खोलने पर विचार कर रही है।

इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर में कहा गया था कि पाकिस्तानी सरकार ने एक कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिससे भारत के हिंदू श्रद्धालुओं को प्राचीन हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक स्थल तक जाने का मौका मिलेगा। इस्लामाबाद में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस खबर को खारिज करते हुए कहा, ‘मेरी जानकारी के मुताबिक, अभी शारदा मंदिर कॉरिडोर खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे सभी मुद्दों पर आगे बढ़ने के लिए एक सकारात्मक माहौल की जरुरत होती है।’ आपको बता दें कि एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने अपनी खबर में पाकिस्तान तहरीक के इंसाफ के, नेशनल असेंबली सदस्य रमेश कुमार के हवाले से कहा था, ‘पाकिस्तान ने शारदा मंदिर खोलने का फैसला किया है। मौजूदा वर्ष से परियोजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा जिसके बाद पाकिस्तान में हिंदू भी इस स्थल का दौरा कर सकेंगे।’

237 ईसा पूर्व, सम्राट अशोक के शासनकाल के दौरान स्थापित शारदा पीठ करीब 5,000 साल पुराना मंदिर है। यह मंदिर कश्मीरी पंडितों के तीन प्रसिद्ध पवित्र स्थलों में से एक है। उनके दो अन्य पवित्र स्थल अमरनाथ मंदिर और अनंतनाग स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर हैं। कश्मीर पंडितों के संगठन बरसों से शारदा पीठ कॉरिडोर खोले जाने की मांग कर रहे हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement