
मुंबई: भारत से इंडोनेशिया जा रही एयर इंडिया की एक और फ्लाइट को अपना रास्ता मोड़ना पड़ा है। इस फ्लाइट को बीच रास्ते से नई दिल्ली वापस आना पड़ा है। दरअसल इंडोनेशिया में बाली एयरपोर्ट के पास ज्वालामुखी विस्फोट के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली वापस लौटाना पड़ा। यह राजधानी से बाली जा रही थी।
एयर इंडिया ने बताया कि फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस उतर गई और सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। बयान में कहा गया, “18 जून को दिल्ली से बाली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2145 को बाली एयरपोर्ट के पास ज्वालामुखी विस्फोट की रिपोर्ट के कारण सुरक्षा की दृष्टि से वापस दिल्ली लौटने की सलाह दी गई।” एयर इंडिया ने बताया कि यात्रियों को होटल में ठहरने की सुविधा दी गई है। साथ ही, टिकट रद्द करने पर पूरी राशि की वापसी या बिना अतिरिक्त शुल्क के यात्रा पुनर्निर्धारण (रिशेड्यूलिंग) की सुविधा भी यात्रियों को दी जा रही है। (पीटीआई)