China Executed Ex-Banker: चीन में भ्रष्टाचारियों का बुरा हाल होता है। चीन की सरकारी मीडिया ने बताया कि चीन यहां एक पूर्व बैंकर को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद फांसी दे दी गई है। सरकारी ब्रॉडकास्टर CCTV ने बताया कि चाइना हुआरोंग इंटरनेशनल होल्डिंग्स (CHIH) के पूर्व जनरल मैनेजर बाई तियानहुई को 2014 और 2018 के बीच प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण और फाइनेंसिंग में फायदा पहुंचाने के बदले $156 मिलियन से ज्यादा की रिश्वत लेने का दोषी पाया गया था। CHIH, चाइना हुआरोंग एसेट मैनेजमेंट की सब्सिडियरी है, जो देश की सबसे बड़ी बैड-डेब्ट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है।
बाई तियानहुई को नहीं मिली मोहलत
सरकारी ब्रॉडकास्टर CCTV की रिपोर्ट के अनुसार हुआरोंग के कई अन्य एग्जीक्यूटिव भी भ्रष्टाचार विरोधी जांच में फंसे हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सख्त भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत हुआरोंग कंपनी पिछले कई सालों से निशाने पर है। इसी कंपनी के पूर्व चेयरमैन लाई शियाओमिन को जनवरी 2021 में 1.8 अरब युआन से ज्यादा की रिश्वत लेने के मामले में फांसी दी गई थी। आमतौर पर चीन में भ्रष्टाचार के मामलों में मौत की सजा दो साल की मोहलत (सस्पेंडेड डेथ सेंटेंस) के साथ दी जाती है, जिसे बाद में आजीवन कारावास में बदल दिया जाता है। लेकिन, बाई तियानहुई के मामले में कोई मोहलत नहीं दी गई।
फांसी से पहले रिश्तेदारों से मिलने की दी गई इजाजत
मई 2024 में तियानजिन की एक अदालत ने बाई को दोषी ठहराया था, अपील खारिज हुई और सुप्रीम पीपल्स कोर्ट ने भी फैसले को अंतिम मंजूरी दे दी। कोर्ट ने इसे 'अत्यंत गंभीर अपराध' करार दिया। सरकारी ब्रॉडकास्टर CCTV के अनुसार, फांसी से पहले बाई को अपने करीबी रिश्तेदारों से मिलने की इजाजत दी गई थी। चीन सरकार फांसी के आंकड़े सार्वजनिक नहीं करती, लेकिन मानवाधिकार संगठनों का अनुमान है कि हर साल हजारों लोगों को मौत की सजा दी जाती है। बाई वित्तीय क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर चल रही लंबी कार्रवाई के तहत सजा पाने वाले ताजा बड़े नाम हैं।
यह भी पढ़ें:
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा लोगों की हुई मौत