Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कश्मीर में मोदी सरकार के एक्शन से तड़फड़ा रहे चीन-पाकिस्तान, अब जारी किया ये संयुक्त बयान

कश्मीर में मोदी सरकार के एक्शन से तड़फड़ा रहे चीन-पाकिस्तान, अब जारी किया ये संयुक्त बयान

कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान कितना अधिक परेशान है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाक प्रधानमंत्री ने अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान चीन के सामने इस मुद्दे को उठाकर उनसे मदद मांगी है। चीन और पाकिस्तान ने एक संयुक्त बयान जारी कर कश्मीर में एकतरफा कार्रवाई का विरोध किया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 09, 2024 11:22 IST, Updated : Jun 09, 2024 11:22 IST
पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग।- India TV Hindi
Image Source : PTI पीएम मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग।

बीजिंग: कश्मीर में मोदी सरकार के जबरदस्त एक्शन ने चीन और पाकिस्तान की हवा निकाल दी है। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ही चीन और पाकिस्तान पानी से निकाली गई मछली की तरह तड़फड़ा रहे हैं, लेकिन वह कुछ कर नहीं पा रहे। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीजिंग दौरे के दौरान शी जिनपिंग के समक्ष इस मुद्दे को फिर से उठाया है। लिहाजा चीन और पाकिस्तान ने शनिवार को दक्षिण एशिया में कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए किसी भी ‘‘एकतरफा कार्रवाई’’ का विरोध किया।

चीन की यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर की स्थिति से चीनी नेतृत्व को अवगत कराया। दोनों देशों ने अपनी सेनाओं के बीच बेहतर समन्वय को लेकर भी चर्चा की। शरीफ की चार दिवसीय चीन यात्रा आज संपन्न हुई, जो मार्च में शुरू हुए उनके दूसरे कार्यकाल के बाद उनकी पहली यात्रा थी। इस यात्रा के दौरान शरीफ का ध्यान चीनी निवेश और सहायता को बढ़ाने पर था, क्योंकि उनका देश गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

कश्मीर मुद्दे पर जारी किया संयुक्त बयान

चीन-पाकिस्तान के संयुक्त वक्तव्य में कहा गया, ‘‘दोनों पक्ष दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व, सभी लंबित विवादों के समाधान की आवश्यकता तथा किसी भी एकतरफा कार्रवाई के विरोध को रेखांकित करते हैं।’’ इसमें कहा गया, ‘‘पाकिस्तानी पक्ष ने चीनी पक्ष को जम्मू कश्मीर की स्थिति के नवीनतम घटनाक्रमों से अवगत कराया। चीनी पक्ष ने दोहराया कि जम्मू कश्मीर विवाद इतिहास से उपजा है और इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, प्रासंगिक संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार उचित और शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जाना चाहिए।’’ भारत पहले भी चीन और पाकिस्तान के ऐसे संयुक्त बयानों को खारिज करता रहा है।  (भाषा) 

यह भी पढ़ें

IDF ने मध्य घाजा में भीषण युद्ध के बाद हमास से 4 इजरायली बंधकों को छुड़ाया, गाजा में 210 फिलिस्तीनियों को किया ढेर

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement