Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, मारा गया हमलावर; 6 घायल

इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, मारा गया हमलावर; 6 घायल

गाजा में भले ही इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम के बाद जंग थम गई है लेकिन वेस्ट बैंक में हिंसक घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं। वेस्ट बैंक में हुई फायरिंग में छह लोग घायल हो गए हैं। इजरायली सेना इस दौरान हमलावर को ढेर कर दिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 04, 2025 17:32 IST, Updated : Feb 04, 2025 17:33 IST
इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुई गोलीबारी (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : AP इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुई गोलीबारी (सांकेतिक तस्वीर)

यरुशलम: इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में मंगलवार सुबह एक जांच चौकी पर हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोग घायल हो गए। इजरायली सेना की ओर से यह जानकारी दी गई है। इजरायली सेना ने बताया कि एक हमलावर ने उत्तरी वेस्ट बैंक में स्थित तयासिर गांव में एक जांच चौकी पर तैनात सैनिकों पर गोलीबारी की। सेना ने बताया कि मुठभेड़ में सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसमें हमलावर मारा गया। 

किसी ने नहीं ली हमले की जिम्मेदारी

इजरायली सेना ने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए कुल छह लोगों को भर्ती कराया गया है। इजरायली मीडिया की खबर के मुताबिक, घायलों में सैनिक शामिल हैं और उनमें से कम से कम दो गंभीर रूप से घायल हैं। हमास और छोटे इस्लामी जिहाद आतंकवादी समूह ने हमले की प्रशंसा की है लेकिन किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। 

वेस्ट बैंक में मारे गए 2 फलस्तीनी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, हाल ही में वेस्ट बैंक में इजरायली सेनी की गोलीबारी में दो फलस्तीनी मारे गए थे। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी थी। मंत्रालय के मुताबिक तुलकरम में हुई फायरिंग में 23 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी और जेनिन में हुए एक अन्य हमले में 25 साल का एक शख्स मारा गया था। 

हमास ने किया था आतंकी हमला

हमास की ओर से इजरायल पर सात अक्टूबर, 2023 को हमला किया गया था। इस आतंकी हमले के बाद से ही वेस्ट बैंक में हिंसा में वृद्धि देखी गई है। फलस्तीनी मंत्रालय का कहना है कि वेस्ट बैंक में इजरायल और हमास के बीच जंग में 800 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। पश्चिम एशिया में 1967 के युद्ध में इजरायल ने वेस्ट बैंक, गाजा और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया था। 

यह भी पढ़ें:

'गाजा में शांति की गारंटी नहीं', इस चेतावनी के बीच ट्रंप और नेतन्याहू करेंगे अहम बैठक

यूक्रेन की मदद के बदले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रख दी शर्त, कर डाली बड़ी मांग

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement