Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Israel Hamas War: सीजफायर समझौते के बाद गाजा में इजरायल ने किए हमले, 30 लोगों की हुई मौत

Israel Hamas War: सीजफायर समझौते के बाद गाजा में इजरायल ने किए हमले, 30 लोगों की हुई मौत

इजरायल की ओर से युद्धविराम समझौते पर सहमति बनने के बाद भी गाजा में हमले किए गए है। इजरायल की ओर से किए गए हमलों में 30 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Oct 10, 2025 08:08 am IST, Updated : Oct 10, 2025 08:08 am IST
Israel Strike Gaza,- India TV Hindi
Image Source : AP Israel Strike Gaza,

Israel Strike Gaza: सीएनएन ने एक फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के तहत इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौते पर सहमति बनने के बाद से गाजा में कम से कम 30 लोग मारे गए हैं। निवासियों ने विस्फोटों की सूचना दी थी। स्थानीय अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सलमिया ने कहा कि सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम से 30 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

मलबे में दब गए 40 से ज्यादा फिलिस्तीनी

गाजा के नागरिक सुरक्षा विभाग ने कहा कि इजरायल के सैन्य हमले में उत्तरी गाजा के अल-सबरा इलाके में 40 से ज्यादा फिलिस्तीनी मलबे में दब गए। हालांकि, इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने कहा कि हमला उत्तरी गाजा में "हमास आतंकवादी समूह" पर था जो "तत्काल खतरा" पैदा कर रहा था। सीएनएन ने बताया कि वह इजरायल रक्षा बलों के बयान की पुष्टि नहीं कर सकता है।

ऐसा था मंजर

नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से जारी एक वीडियो में आपातकालीन दल पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को मलबे से निकालने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक क्लिप में, एक बचावकर्मी एक छोटे बच्चे को ढहे हुए घर से धीरे से उठा रहा है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे का शरीर धूल और खून से सनी खरोंचों की मोटी परत से ढका हुआ है। उसकी चीखें सुनी जा सकती हैं।

ट्रंप ने क्या कहा?

इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की थी कि इजरायल और हमास शांति योजना के पहले चरण पर सहमत हो गए हैं, जिसके तहत गाजा में युद्ध विराम समझौते के साथ युद्ध समाप्त होगा। इसमें उन्होंने कहा था कि बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा। बाद में, अमेरिकी राष्ट्रपति ने गुरुवार सुबह व्हाइट हाउस में एक कैबिनेट बैठक की, जिसमें घोषणा की गई कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम समझौते का "पहला चरण" जल्द ही शुरू होगा। (एएनआई)

यह भी पढ़ें:

जिसे पाने के लिए तड़प रहे ट्रंप, उस नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित हुए कई अमेरिकी राष्ट्रपति; देखें लिस्ट

तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी के भारत दौरे से बौखलाया पाकिस्तान, अफगानिस्तान में किए हवाई हमले

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement