Wednesday, February 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भूकंप के झटकों से फिर हिला नेपाल, घरों से बाहर निकले लोग; जानें कितनी रही तीव्रता

भूकंप के झटकों से फिर हिला नेपाल, घरों से बाहर निकले लोग; जानें कितनी रही तीव्रता

नेपाल में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए हैं। भूकंप की वजह से लोग घरों से बाहर निकल गए।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 04, 2025 23:47 IST, Updated : Feb 04, 2025 23:47 IST
भूकंप के झटकों से फिर हिला नेपाल।
Image Source : INDIA TV भूकंप के झटकों से फिर हिला नेपाल।

काठमांडू: भारत के पड़ोसी देश नेपाल में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के ये झटके पश्चिमी नेपाल के दैलेख जिले में आए। मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई। अधिकारियों ने भूकंप के बारे में जानकारी दी। हालांकि इस भूकंप के बाद किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप की वजह से लोग घरों से बाहर निकल गए। 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, 4.4 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र दैलेख जिले का तोलीजैसी रहा। इस भूकंप से पड़ोसी जिलों अछाम, कालीकोट और सुर्खेत में भी झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि दैलेख में भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 5:20 बजे आया। 

क्यों आते हैं भूकंप?

हाल के दिनों में देश-दुनिया के कई इलाकों में भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है। हमारी धरती के भीतर 7 टेक्टोनिक प्लेट्स हैं। ये प्लेट्स लगातार अपने स्थान पर घूमते रहती हैं। हालांकि, कभी-कभी इनमें टकराव या घर्षण भी होता है। इसी कारण धरती पर भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं। इसका सबसे ज्यादा नुकसान आम जनजीवन को उठाना पड़ता है। भूकंप से मकानें गिर जाती हैं, जिसमें दबकर हजारों लोगों की मौत हो जाती है।

भारत में क्या हैं भूकंप के जोन

भूगर्भ विशेषज्ञों के अनुसार, भारत के कुल भूभाग के लगभग 59 फीसदी हिस्से को भूकंप के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है। वैज्ञानिकों ने भारत में भूकंप क्षेत्र को जोन-2, जोन-3, जोन-4 व जोन-5 यानी  4 भागों में विभाजित किया है। जोन-5 के इलाकों को सबसे ज्यादा संवेदनशील माना जाता है, जबकि जोन-2 कम संवेदनशील माना जाता है। हमारे देश की राजधानी दिल्ली भूकंप के जोन-4 में आती है। यहां 7 से अधिक तीव्रता के भी भूकंप आ सकते हैं जिससे बड़ी तबाही हो सकती है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

क्रिकेट मैच में हुआ बवाल, जमकर चले हॉकी और बैट; डिप्टी सीएम के बेटे का था बर्थडे

पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की उठी मांग, संसद में गूंजा मुद्दा; जानें क्या होगा नया नाम

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement