Saturday, February 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. क्रिकेट मैच में हुआ बवाल, जमकर चले हॉकी और बैट; डिप्टी सीएम के बेटे का था बर्थडे

क्रिकेट मैच में हुआ बवाल, जमकर चले हॉकी और बैट; डिप्टी सीएम के बेटे का था बर्थडे

महाराष्ट्र के ठाणे में एक क्रिकेट मैच के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। क्रिकेट मैच का आयोजन डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के जन्मदिन पर किया गया था।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 04, 2025 19:22 IST, Updated : Feb 04, 2025 19:22 IST
क्रिकेट मैच के बीच में हुई मारपीट।
Image Source : INDIA TV क्रिकेट मैच के बीच में हुई मारपीट।

ठाणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के जन्मदिन पर ठाणे में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी क्रम में श्रीकांत शिंदे के जन्मदिन पर ठाणे के कोपरी इलाके के तुकाराम मैदान में शिवसेना की ओर से युवासेना कप 2025 का आयोजन किया गया। इस क्रिकेट मैच में विभिन्न इलाकों से युवा खेलने के लिए आए थे। वहीं एक मैच के दौरान दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान में ही विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई। इस विवाद को सुलझाने के लिए जब युवासेना के आयोजक और महाराष्ट्र राज्य युवासेना कोर कमिटी सदस्य सिद्धेश अभांगे गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर किया हमला

दोनों टीमों के बीच शुरू हुई मामूली झड़प को वहां मौजूद अंपायर ने भी समझाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र राज्य युवासेना कोर कमिटी के सदस्य सिद्धू अभंगे भी स्टेज से उतरकर दोनों टीमों को समझाने पहुंचे। इसी बीच एक पक्ष ने सिद्धू अभंगे पर हमला कर दिया। देखते ही देखते मामला इतना गर्म हो गया कि दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथों में हॉकी स्टीक और बैट लेकर एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिए। हालांकि वहां मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने दोनों ही टीमों को किसी तरह से समझाया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वहीं इस मामूली से विवाद के हिंसक झड़प में बदल जाने की वजह से पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। कोपरी पुलिस की टीम ने घटनास्थल से हॉकी स्टीक और अन्य सामग्री भी जब्त की है। साथ ही दोनों टीमों के खिलाफ कोपरी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। (इनपुट- रिजवान शेख)

यह भी पढ़ें- 

'हमने शीशमहल नहीं देश को बनाया है', बिना नाम लिए PM मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की उठी मांग, संसद में गूंजा मुद्दा; जानें क्या होगा नया नाम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement