Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नहीं सुधर रहे पाकिस्तान के आर्थिक हालात, भारत की तर्ज पर PM शहबाज शरीफ ने किया इस राह पर चलने का ऐलान

नहीं सुधर रहे पाकिस्तान के आर्थिक हालात, भारत की तर्ज पर PM शहबाज शरीफ ने किया इस राह पर चलने का ऐलान

पाकिस्तान कंगाली से बाहर नहीं आ पा रहा है। लोगों को खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं। महंगाई आसमान छू रही है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब भारत की पंचवर्षीय योजना की नकल करके देश के हालात को सुधारने का प्रण किया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 30, 2024 21:52 IST, Updated : Mar 30, 2024 21:53 IST
शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री। - India TV Hindi
Image Source : AP शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान अभी भी गरीबी, भुखमरी से उबर नहीं पा रहा है। महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है। पाकिस्तानियों  को दो जून की रोटी नसीब होना मुश्किल हो गया है। दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ ने हालात को काबू में लाने के लिए खुद के वेतन नहीं लेना का ऐलान किया था। बाद में अपनी कैबिनेट को भी इसके लिए प्रेरित किया, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की नैया डूबती दिख रही है। ऐसे में शहबाज शरीफ ने भारतीय फॉर्मूले पर चलने की योजना बनाई है।

गंभीर आर्थिक और सुरक्षा चुनौतियों से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को देश की आर्थिक स्थिति को बदलने का संकल्प लिया। उन्होंने सरकारी मीडिया को बताया कि सभी मंत्रालयों के साथ पांच साल की योजना को साझा किया गया है। बता दें कि भारत में लंबे समय से पंच वर्षीय योजना चलाई जाती रही है। इसीलिए नीति आयोग का गठन भी हुआ था। जिसे पहले योजना आयोग के नाम से जाना जाता था।  रेडियो पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार शरीफ ने मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान सभी मंत्रालयों के साथ एक पांचवर्षीय योजना साझा की है, जिसमें उनके लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

पीएम शहबाज ने दिलाया पाकिस्तानियों को ये भरोसा

शरीफ ने इस महीने की शुरुआत में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रालयों को इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रणनीति बनानी होगी और प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा, ''हमें अपने खर्चों में कटौती करनी होगी और देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना होगा।'' शरीफ ने कृषि और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में वृद्धि का संकल्प व्यक्त किया। उन्होंने भरोसा जताया कि वाणिज्य मंत्रालय मौजूदा सरकार के कार्यकाल में देश के निर्यात को दोगुना करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा। (भाषा)

यह भी पढ़ें

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बाइडन ने निक्की हेली के समर्थकों पर खेला बड़ा दांव, डोनॉल्ड ट्रंप की बढ़ी चुनौती

आ गया कैंसर मरीजों का जीवन बचाने वाला उपचार, नई पद्धति से इलाज का भारतीय मूल का किशोर बना पहला लाभार्थी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement