Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. Pakistan Jaffar Express : ट्रेन अपहरण की घटना के बाद बलूचिस्तान जाएंगे पाक पीएम शहबाज शरीफ, जानें क्या है प्लान

Pakistan Jaffar Express : ट्रेन अपहरण की घटना के बाद बलूचिस्तान जाएंगे पाक पीएम शहबाज शरीफ, जानें क्या है प्लान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बीएलए द्वारा ट्रेन अपहरण की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद बलूचिस्तान जाने का ऐलान किया है। जियो टीवी के अनुसार वह कानून-व्यव्स्था का जायजा लेने के लिए बलोचिस्तान की यात्रा करेंगे।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 13, 2025 11:52 IST, Updated : Mar 13, 2025 13:21 IST
शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।
Image Source : AP शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद पहली बार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बलोचिस्तान जाएंगे। पाकिस्तान की जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ जाफर एक्सप्रेस की घातक अपहरण की घटना के बाद क्वेटा की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह बलूचिस्तान में कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही साथ लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने का आह्वान करेंगे।

प्रधानमंत्री की यह यात्रा मंगलवार को सुरक्षा बलों द्वारा जाफर एक्सप्रेस का अपहरण करने वाले सभी 33 बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) आतंकवादियों को मार गिराने के दावे के बाद हो रही है। जाफर एक्सप्रेस में 400 से अधिक यात्री सवार थे, जिन्हें बंधक बना लिया गया था। लगभग दो दिन तक चले अभियान के समापन की घोषणा करते हुए, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि सशस्त्र बलों ने उन आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में भाग लिया, जो "सैटेलाइट फोन के माध्यम से अफगानिस्तान में स्थित अपने मददगारों और मास्टरमाइंड के संपर्क में थे"।

आत्मघाती हमलावर ने यात्रियों को बनाया था ढाल

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ), विशेष सेवा समूह (एसएसजी), सेना और फ्रंटियर कोर (एफसी) की इकाइयों ने अभियान में भाग लिया। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दावा करते कहा कि निकासी अभियान शुरू होने से पहले आतंकवादियों ने 21 यात्रियों को शहीद कर दिया था। साथ ही, बोलन जिले के मुश्कफ इलाके में हुए हमले के दौरान चार एफसी कर्मी भी शहीद हो गए। लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, "जिसने भी यह किया है, उसे ढूंढ़कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।" उन्होंने कहा कि आत्मघाती हमलावर - बंधकों के पास मौजूद थे और उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे - को स्नाइपर्स ने मार गिराया।

कितने यात्री हैं घायल

जाफर एक्सप्रेस घटना में घायल हुए कम से कम 29 लोगों को प्रांतीय राजधानी में स्थानांतरित कर दिया गया है - जिनमें से 16 और 13 को क्रमशः सीएमएच और सिविल अस्पताल में लाया गया है। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, घायल यात्रियों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। साथ ही माच से 47 यात्रियों को क्वेटा स्थानांतरित किया गया है। इस बीच, घटना में शहीद हुए लोगों के शवों और घायलों में से कई को माच रेलवे स्टेशन पर ले जाया गया है और आवश्यक प्रशासनिक कार्यवाही के बाद उन्हें उनके मूल क्षेत्रों में भेजा जाएगा।

रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा-कमजोर नहीं है पाकिस्तान

इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान कमजोर नहीं है और न ही उसने आतंकियों के सामने घुटने टेके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अफगानिस्तान के खातों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जैसी भाषा बोल रही है। आसिफ ने कहा, "हमें राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर [ऐसे अवसरों पर] राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन करने की आवश्यकता है।"

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement