Thursday, June 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. आतंक का पोषक खुद परेशान, 1 साल में 300 से ज्यादा आतंकी हमलों के बाद भी नहीं खुली पाक की आंख

आतंक का पोषक खुद परेशान, 1 साल में 300 से ज्यादा आतंकी हमलों के बाद भी नहीं खुली पाक की आंख

आतंक का पालनकर्ता पाकिस्तान खुद आतंकवादी घटनाओं से त्रस्त है। इसके बावजूद उसकी आंखों पर पट्टी बंधी है। पाकिस्तान अपने देश में होने वाले आतंकी हमलों को दरकिनार कर दूसरे देशों में आतंकवाद फैलाने के षड्यंत्र में लगा रहता है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 18, 2025 18:02 IST, Updated : May 18, 2025 18:02 IST
असीम मुनीर, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष।
Image Source : AP असीम मुनीर, पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष।

इस्लामाबादः आतंकियों का पोषक पाकिस्तान खुद आतंकवादी हमले झेल रहा, इसके बावजूद उसकी आंख नहीं खुल रही। पाकिस्तानी आतंकी दुनिया भर के लिए खतरे का सबब बने हुए हैं। पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक आतंकवाद की कुल 284 घटनाएं दर्ज की गई हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान में आतंक की फैक्ट्री बंद नहीं की जा रही। 

पाकिस्तान में आतंक की नर्सरी पाक आर्मी और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सह पर फलफूल रही है, जिसे सरकार से भी पूरा समर्थन मिल रहा है। आतंक को पालने वाले पाकिस्तान में 300 से ज्यादा घटनाएं होने के बावजूद वह इस रास्ते से हट नहीं रहा। बल्कि आतंकियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। 

पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी विभाग (CTD) की ओर से रविवार को जारी एक आधिकारिक रिपोर्ट में के अनुसार लंबे समय से चरमपंथ का गढ़ रहे इस उत्तर-पश्चिमी प्रांत में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सबसे ज्यादा हमले उत्तर वजीरिस्तान में हुए हैं, जहां 53 घटनाएं दर्ज की गईं। इसके बाद बन्नू में 35 हमले,डेरा इस्माइल खान में 31, पेशावर में 13 और कुर्रम में आठ आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गईं। 

148 आतंकवादी मारे गए

रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा बलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में 148 आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिनमें से सबसे अधिक 67 आतंकी डेरा इस्माइल खान जिले में ढेर किए गए। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर का गृह जिला भी है। इसके अतिरिक्त 1,116 संदिग्ध आतंकियों को नामजद किया गया है, जिनमें से 95 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement