Saturday, April 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. महाकुंभ के लिए भारत में एंट्री से पहले पाकिस्तानी हिंदू का अपहरण, वाघा बॉर्डर के पास हुई वारदात

महाकुंभ के लिए भारत में एंट्री से पहले पाकिस्तानी हिंदू का अपहरण, वाघा बॉर्डर के पास हुई वारदात

महाकुंभ स्नान के लिए 21 फरवरी को पाकिस्तान से भारत आ रहे हिंदू युवक का वाघा बॉर्डर के पास अपहरण हो गया। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए आ रहा था।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 28, 2025 19:17 IST, Updated : Feb 28, 2025 19:18 IST
पाकिस्तान।
Image Source : AP पाकिस्तान।

कराची: पाकिस्तान का एक हिंदू युवक भारत में तीर्थयात्रा के लिए रवाना हुआ था। मगर वाघा वार्डर पार करने और भारत में प्रवेश करने से पहले ही पाकिस्तानियों ने उसका अपहरण कर लिया। इससे परिवार में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार हिंदू युवक को कुछ अज्ञात लोगों ने उस समय अगवा कर लिया जब वह और उसका परिवार भारत में महाकुंभ स्नान हेतु तीर्थयात्रा के लिए वाघा सीमा पार करने वाले थे। युवक की बहन ने यह दावा करते हुए पाकिस्तान के सेना प्रमुख और सरकार से उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की अपील की है।

निर्मला ने बताया कि उनके भाई ओम प्रकाश कुमार को 21 फरवरी को लाहौर की ओर वाघा सीमा स्थित आव्रजन कार्यालय से अगवा कर लिया गया और वह अब भी लापता हैं। यह परिवार कराची से लगभग 230 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में दक्षिणी सिंध प्रांत के मीरपुरखास में रहता है। सामाजिक कार्यकर्ता शिवा काछी द्वारा बृहस्पतिवार देर रात सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो संदेश में निर्मला ने बताया कि वह और उसका परिवार ओम प्रकाश समेत गंगा तीर्थयात्रा के लिए भारत जा रहे थे।

महाकुंभ के लिए आ रहा था पाकिस्तानी परिवार

पाकिस्तान का यह हिंदू परिवार महाकुंभ स्नान के लिए भारत आ रहा था। पेशे से डॉक्टर निर्मला ने बताया कि जब वे सभी लोग आव्रजन काउंटर पर थे, तब सादे कपड़ों में कुछ लोग प्रकाश के पास आए और उनसे पूछताछ करने लगे। निर्मला ने बताया कि बाद में उन्होंने ओम प्रकाश का पासपोर्ट, वीजा फॉर्म और मोबाइल फोन ले लिया तथा उसे दूसरे कमरे में ले गए। निर्मला ने कहा, ‘‘ जब मैंने पूछताछ की और रोने लगी तो उनमें से एक व्यक्ति ने मुझसे कहा कि मैं अपने परिवार को वापस घर ले जाऊं। हम केवल इतना जानते हैं कि उसके बाद वे लोग मेरे भाई को किसी अज्ञात स्थान पर ले गए और वह अभी तक वापस नहीं आया है।’’ इस घटना को एक हफ्ता बीत चुका है लेकिन सरकार या संबंधित विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement