Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सिंगापुर में 7 प्रवासी भारतीय मजदूरों ने किया ऐसा काम, राष्ट्रपति भवन में षणमुगारत्नम देंगे इनाम

सिंगापुर में 7 प्रवासी भारतीय मजदूरों ने किया ऐसा काम, राष्ट्रपति भवन में षणमुगारत्नम देंगे इनाम

सिंगापुर में भारत के 7 प्रवासी मजदूरों को बहादुरी और करुणा दिखाने के लिए राष्ट्रपति थर्मन षणमुगारत्नम ने राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jul 31, 2025 09:34 am IST, Updated : Jul 31, 2025 09:34 am IST
सिंगापुर का राष्ट्रपति भवन (फाइल)- India TV Hindi
Image Source : AP सिंगापुर का राष्ट्रपति भवन (फाइल)

सिंगापुर: सिंगापुर में भारत के प्रवासी मजदूरों ने अपने उम्दा कार्य से भारत को भी गौरवान्वित किया है। बीते शनिवार को एक महिला ड्राइवर को कार समेत सिंकहोल में गिरने के बाद 7 भारतीय प्रवासी मजदूरों ने उसे बचा लिया। उनके इस कार्य से खुश होकर सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन षणमुगारत्नम ने सभी मजदूरों को इस्ताना राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया है।

इन मजदूरों को बुलाया गया राष्ट्रपति भवन

प्रेसिडेंट ऑफिस ने इन भारतीय मजदूरों और अन्य विशेष अतिथियों को 3 अगस्त को होने वाले इस्ताना ओपन हाउस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। यह जानकारी चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट में दी गई। इन मजदूरों में साइट फोरमैन पिचाई उदैयप्पन सुबैया (47), वेल्मुरुगन मुथुसामी (27),पूमालै सरवनन (28),गणेशन वीरेसेकर (32),बोस अजीतकुमार (26),नारायणसामी मयाकृष्णन (25), और सथापिल्लै राजेन्द्रन (56)शामिल हैं।

मिलेगा इनाम

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, “ओपन हाउस कार्यक्रम के दौरान प्रवासी भारतीय मजदूर मेहमानों को राष्ट्रपति से मिलने और बातचीत करने का अवसर मिलेगा। वहीं सिंगापुर की एक प्रवासी मजदूर सहायता संस्था "इट्स रेनिंग रेनकोट्स (IRR)" के अनुसार, 1,639 दाताओं ने मिलकर इन सातों मजदूरों के लिए लगभग ₹44 लाख एकत्र किए हैं, जो उन्हें पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा।

मजदूरों ने बहादुरी के साथ दिखाई करुणा

IRR ने अपने एक पोस्ट में लिखा, “बहादुर प्रवासी मजदूरों के प्रति सिंगापुर की करुणा और उदारता के लिए धन्यवाद! हमने जो धनराशि एकत्र की है, वह इन मजदूरों के बीच समान रूप से बांटी जाएगी और उनके बैंक खातों में जमा की जाएगी।” संस्था ने यह भी कहा कि “हम जल्द ही इन मजदूरों के साथ एक मीट-एंड-ग्रीट कार्यक्रम आयोजित करेंगे।”

कब हुई थी घटना

यह घटना सिंगापुर के तंजोंग कटोंग रोड साउथ पर हुई, जो कि एक सार्वजनिक जल निकासी परियोजना (PUB) की साइट के पास है। यहां एक 16 मीटर गहरे शाफ्ट का निर्माण चल रहा था, जो तीन मौजूदा सीवर लाइनों को जोड़ने का कार्य है। राष्ट्रीय जल एजेंसी के अनुसार शनिवार शाम लगभग 5:50 बजे उस शाफ्ट में लगे कंक्रीट के हिस्से में खामी आ गई, जिसके बाद पास की सड़क पर सिंकहोल बन गया और एक कार उसमें गिर गई। सुबैया और उनके साथियों की त्वरित प्रतिक्रिया ने महिला को रस्सी की मदद से कुछ ही मिनटों में सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस साहसिक कार्य की राष्ट्रपति थर्मन सहित कई लोगों ने प्रशंसा की।

राष्ट्रपति ने अपने पोस्ट में लिखी ये बात

राष्ट्रपति षणमुगारत्नम ने प्रवासी भारतीय मजदूरों के लिए लिखा, “बहादुरी के लिए शाबाश! साइट फोरमैन पिचाई उदैयप्पन सुबैया और उनके साथी प्रवासी मजदूरों का धन्यवाद.. जिन्होंने तुरंत और साहसपूर्वक कदम उठाया।” इन मजदूरों को सिंगापुर के श्रम मंत्रालय (MOM) के ACE समूह द्वारा भी सम्मानित किया गया है, जो प्रवासी मजदूरों की भलाई के लिए काम करता है। उन्हें "ACE Coin" प्रदान किया गया, जो प्रवासी मजदूरों की बहादुरी, पहल और जन-सेवा भावना को सम्मानित करने का प्रतीक है। (पीटीआई)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement