Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. एश‍िया कप ट्रॉफी लेकर फरार होने वाले मोहस‍िन नकवी कौन हैं? पाकिस्तान सरकार में भी संभाल रहे हैं अहम पद

एश‍िया कप ट्रॉफी लेकर फरार होने वाले मोहस‍िन नकवी कौन हैं? पाकिस्तान सरकार में भी संभाल रहे हैं अहम पद

एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत तो हासिल कर ली लेकिन उसे जीत की ट्रॉफी नहीं मिली। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहस‍िन नकवी इस ट्रॉफी को लेकर मैदान से चले गए।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Sep 29, 2025 12:16 pm IST, Updated : Sep 29, 2025 12:16 pm IST
Mohsin Naqvi- India TV Hindi
Image Source : AP/FILE मोहस‍िन नकवी

इस्लामाबाद: एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को करारी शिकस्त दी है। भारत की एशिया कप में जीत के बावजूद पाकिस्तान ने कुछ ऐसा ड्रामा किया, जिसकी दुनियाभर में चर्चा हो रही है। दरअसल जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान के मोहसिन नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी एशिया कप ट्रॉफी को लेकर मैदान से वापस चले गए। अब सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि मैच जीतने के बाद भी टीम इंडिया के पास एश‍िया कप ट्रॉफी नहीं है, ये कैसे उसे वापस मिलेगी।

कौन हैं मोहस‍िन नकवी? 

मोहस‍िन नकवी पाकिस्तान के गृहमंत्री हैं और साथही एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा चेयरमैन हैं। नकवी को शुरू से ही भारत विरोधी रुख के लिए जाना जाता है और वह कई मौकों पर भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं। नकवी को पाकिस्तान का एक ऐसा नेता माना जाता है, जो भारत के खिलाफ बयानबाजी करके चर्चा में रहते हैं। नकवी जनवरी 2023 से फरवरी 2024 तक पंजाब प्रांत के केयरटेकर मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। 

जरदारी और आसिम मुनीर के हैं करीबी

मोहसिन नकवी को पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर का करीबी माना जाता है। जरदारी और आसिर मुनीर पहले से ही अपने भारत विरोधी एजेंडे के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि एश‍िया कप ट्रॉफी को लेकर गायब हुए नकवी, पाकिस्तान में अपने आकाओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

एश‍िया कप ट्रॉफी जीतने के बाद मैदान पर क्या विवाद हुआ?

एशिया कप का फाइनल जब भारत ने जीत लिया तो पुरस्कार वितरण समारोह काफी देर से शुरू हुआ। इसके बाद भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। हालांकि नकवी मंच पर कुछ देर तक डटे रहे लेकिन भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई। अब ये मामला तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है क्योंकि दुनियाभर में इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भारत की तरफ से भी इस मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement