Wednesday, April 17, 2024
Advertisement

बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक भी Coronavirus से संक्रमित

यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटिश हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैन्कॉक का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद मैट हैन्कॉक self isolation में चले गए हैं। इस बात की जानकारी मैट ने खुद ट्वीट कर दी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 27, 2020 20:02 IST
ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक - India TV Hindi
Image Source : TWITTER ब्रिटिश स्वास्थ्य मंत्री मैट हैन्कॉक 

लंदन. यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटिश हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैन्कॉक का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद मैट हैन्कॉक self isolation में चले गए हैं। इस बात की जानकारी मैट ने खुद ट्वीट कर दी। हैन्कॉक ने ट्विटर पर घोषणा की, ‘‘मेडिकल परामर्श के बाद, मुझे कोरोना वायरस की जांच कराने की सलाह दी गई थी। मेरी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्र है कि मेरे संक्रमण के लक्षण हल्के हैं और मैं घर से काम कर रहा हूं तथा स्व-पृथक हूं।’’ 

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने शुक्रवार को कहा कि हल्के लक्षणों के बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट पाजिटिव आया है और अब उन्होंने डाक्टरों की सलाह के अनुसार 10 डाउनिंग स्ट्रीट में खुद को पृथक कर लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह इस घातक वायरस के खिलाफ सरकार के संघर्ष में ब्रिटिश सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।

देश में कोरोना 578 लोगों की जान ले चुका है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘ पिछले 24 घंटे में मुझे हल्के लक्षण उभरे और टेस्ट पॉजिटिव आया है।’’ जानसन ने लिखा, ‘‘ अब मैं खुद को पृथक कर रहा हूं। लेकिन ऐसे समय में जब हम कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मैं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा।’’

डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार को हल्के लक्षण उभरने के बाद प्रधानमंत्री का इंग्लैंड की मुख्य चिकित्सक प्रोफेसर क्रिस व्हीटी की सलाह पर कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया। नेशनल हेल्थ सर्विस स्टाफ ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर जानसन का टेस्ट किया और परिणाम पॉजिटिव आया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सलाह के अनुसार, प्रधानमंत्री डाउनिंग स्ट्रीट में पृथक रह रहे हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वह सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।’’ 

इनपुट- भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement