Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. VIDEO: रूस ने राष्ट्रपति पुतिन की ‘पसंदीदा’ हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

VIDEO: रूस ने राष्ट्रपति पुतिन की ‘पसंदीदा’ हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

पुतिन ने कहा था कि यह मिसाइल ध्वनि की 10 गुना तेज रफ्तार से अपने दुश्मन पर हमला कर सकती है और...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 11, 2018 19:22 IST
A screen shot from Russian TV showing a MiG-31 fighter jet releasing the new Kinzhal hypersonic miss- India TV Hindi
A screen shot from Russian TV showing a MiG-31 fighter jet releasing the new Kinzhal hypersonic missile | AP Photo

मॉस्को: रूस ने राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की पसंदीदा हाइपरसोनिक मिसाइल किंजल (डैगर) का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रूस की सैन्य ताकत में और इजाफा होने की उम्मीद है। राष्ट्रपति पुतिन पहले ही इस मिसाइल को ‘एक आदर्श हथियार’ करार दे चुके हैं। देश के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि किंजल मिसाइल को मिग-31 सुपरसोनिक इंटरसेप्टर विमान से दागा गया और इसने सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को भेद दिया। एक वीडियो फुटेज में दो पायलट फ्लाइट के लिए तैयारी करते और मिसाइल से लैस जेट की तरफ दौड़ते दिखाई दे रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विमान ने रूस के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में स्थित दक्षिणी सैन्य जिले की हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। मंत्रालय ने कहा, ‘योजना के मुताबिक प्रक्षेपण हुआ। हाइपरसोनिक मिसाइल ने अपने लक्ष्य को भेदा।’ रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक वीडियो फुटेज में दो पायलट फ्लाइट के लिए तैयारी करते और मिसाइल से लैस फाइटर जेट की तरफ दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वीडियो में देशभक्ति संगीत भी सुनाई दे रहा है।


किंजल मिसाइल उन कुछ अत्याधुनिक हथियारों में शामिल है जिनसे पुतिन ने इस महीने की शुरुआत में राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान पर्दा उठाया था। पुतिन ने कहा था कि यह मिसाइल ध्वनि की 10 गुना तेज रफ्तार से अपने दुश्मन पर हमला कर सकती है और एयर डिफेंस सिस्टम को भी मात दे सकती है। गौरतलब है कि रूस में 18 मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहे हैं जिनमें पुतिन के जीतने की पूरी संभावना है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement