Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. सुरक्षा में चूक, प्रधानमंत्री के घर में ही अवैध तरीके से घुस गए 4 लोग; जानिए फिर क्या हुआ

सुरक्षा में चूक, प्रधानमंत्री के घर में ही अवैध तरीके से घुस गए 4 लोग; जानिए फिर क्या हुआ

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घर में अवैध तरीके से घुसने को लेकर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला उत्तरी यॉर्कशायर के किर्बी सिगस्टन गांव का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jun 26, 2024 11:51 IST, Updated : Jun 26, 2024 12:22 IST
british PM Rishi Sunak- India TV Hindi
Image Source : FILE AP british PM Rishi Sunak

लंदन: ब्रिटेन में एक तरफ जहां आम चुनाव की गहमागहमी देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। ब्रटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के उत्तरी इंग्लैंड स्थित आवासीय परिसर में अवैध तरीके से घुसने पर मंगलवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर जानकारी दी है। उत्तरी यॉर्कशायर के किर्बी सिगस्टन गांव में ऋषि सुनक का घर है जो उन्होंने 2015 में खरीदा था। 

जारी है जांच 

नॉर्थ यॉर्कशायर पुलिस ने बताया कि उन्हें मंगलवार की दोपहर इस बारे में सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।  

साझा किया गिया वीडियो 

इस बीच ‘यूथ डिमांड’ नाम के एक समूह ने वीडियो साझा किया जिसमें उसका एक सदस्य पीएम सुनक के आवासीय परिसर पर तालाब के पास दिखाई दे रहा है। यह घटना ब्रिटेन के आम चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले हुई है। 

इस बात का है विरोध 

यूथ डिमांड समूह को लेकर जिस तरह की जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह संगठन इजराइल को ब्रिटेन के समर्थन का विरोध करता है। यह समूह सरकार से 2021 में जारी तेल और गैस लाइसेंस रद्द करने की मांग भी कर रहा है। 

पीएम सुनक ने की थी निंदा 

बता दें कि, पीएम सुनक ने इस साल की शुरुआत में इस समूह की निंदा भी की थी। उस समय इस समूह से जुड़े लोगों ने लेबर नेता कीर स्टारमर के घर पर एक बैनर लटका दिया था। इसमें लिखा था 'हत्या बंद करो।' इसे इजराइल और हमास की जंग से जोड़कर देखा गया था। 

यह भी पढ़ें:

फिर हुई बेइज्जती! कश्मीर का जिक्र कर फंस गया पाकिस्तान, भारत ने लगाई लताड़

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही पाकिस्तान ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, डिप्टी PM ने दिया बड़ा बयान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement