Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ओमान या रोम, कहां होगी बातचीत? जानें ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता पर किसने क्या कहा

ओमान या रोम, कहां होगी बातचीत? जानें ईरान-अमेरिका परमाणु वार्ता पर किसने क्या कहा

अमेरिका ईरान पर लगातार परमाणु समझौते को लेकर दबाव बना रहा है। परमाणु समझौते को लेकर पहले चरण की वार्ता के बाद अब दूसरे चरण की बातचीत को लेकर संशय की स्थिति नजर आ रही है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Apr 15, 2025 14:00 IST, Updated : Apr 15, 2025 14:00 IST
ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची (L) अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ (R)
Image Source : AP ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची (L) अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ (R)

रोम: ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर पहले चरण की बातचीत हो चुकी है। अब वार्ता का अगला दौर कहां होगा इसे लेकर संशय बना हुआ है। एक तरफ जहां इतालवी अधिकारियों और अन्य स्रोतों ने दावा किया कि वार्ता का अगला चरण रोम में होगा, वहीं मंगलवार सुबह ईरान ने घोषणा की है कि वार्ता फिर से ओमान में ही होगी। 

इतालवी विदेश मंत्री ने क्या कहा?

बता दें कि, इससे पहले इतालवी विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने जापान के ओसाका में कहा था कि उन्हें ओमान के माध्यम से बैठक की मेजबानी का अनुरोध मिला है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। नीदरलैंड के विदेश मंत्री कैस्पर वेल्डकैंप ने भी लक्जमबर्ग में कहा था कि अमेरिका और ईरान के बीच अगले चरण की वार्ता रोम में होगी। 

ओमान में ही होगी वार्ता

इराकी समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सोमवार को इराकी समकक्ष के साथ बातचीत में वार्ता रोम में होने की बात कही थी। हालांकि, ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ ने मंगलवार सुबह बयान जारी कर कहा कि वार्ता ओमान में ही होगी, लेकिन इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया। 

यह भी जानें

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के प्रमुख राफेल ग्रोसी इस सप्ताह ईरान का दौरा करेंगे। ग्रोसी बुधवार रात ईरान पहुंचेंगे और राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान समेत विदेश मंत्री अब्बास अराघची से मुलाकात करेंगे। इस पूरी कवायद के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कहा है कि अगर ईरान के साथ समझौता नहीं हुआ तो हमला होगा। वहीं, ईरान ने चेतावनी दी है कि वह परमाणु हथियार बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकता है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

ट्रंप ने ईरान को फिर दी चेतावनी, बोले 'परमाणु हथियारों को भूल जाओ नहीं तो करेंगे हमला'

Israel Hamas War: गाजा पर हमले रोकने के लिए इजरायल ने रखी शर्त, अब क्या करेगा हमास?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement