Friday, June 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस और यूक्रेन के बीच थम जाएगी जंग? जेलेंस्की ने किया पुतिन की पहल का स्वागत

रूस और यूक्रेन के बीच थम जाएगी जंग? जेलेंस्की ने किया पुतिन की पहल का स्वागत

रूस और यूक्रेन के बीच जंग थमने के आसार नजर आ रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि शांति वार्ता शुरू होने से पहले युद्ध विराम होना चाहिए।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 11, 2025 14:51 IST, Updated : May 11, 2025 14:55 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की
Image Source : AP यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी हो रही है कि रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए प्रयास कर रहा है। जेलेंस्की ने कहा कि शांति वार्ता शुरू होने से पहले युद्ध विराम होना चाहिए। जेलेंस्की ने इसे सकारात्मक संकेत बताते हुए कहा, ‘‘पूरी दुनिया बहुत लंबे समय से इसका इंतजार कर रही थी और किसी भी युद्ध को सही मायने में समाप्त करने का पहला कदम युद्ध विराम है।’’ 

पुतिन ने क्या किया?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार रात मीडिया को दिए गए बयान में युद्ध विराम के प्रस्ताव को प्रभावी रूप से खारिज कर दिया और इसके बजाय 15 मई को इस्तांबुल में यूक्रेन के साथ ‘बिना किसी पूर्व शर्त’ के सीधी बातचीत फिर से शुरू करने का प्रस्ताव रखा था।

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कही थी ये बात

इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री ने बताया था कि यूक्रेन और उसके सहयोगी 30 दिनों के पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम के लिए तैयार हो गए हैं। यूक्रेनी विदेश मंत्री ने युद्ध विराम की बात ऐसे समय पर कही थी जब 4 यूरोपीय देशों के नेता शनिवार को संयुक्त समर्थन दर्शाने के लिए कीव पहुंचे थे। फ्रांस, जर्मनी, पोलैंड और ब्रिटेन के नेताओं ने कीव पहुंचकर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। (एपी)

यह भी पढ़ें:

ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को लेकर कह दी बड़ी बात, अमेरिका को दिया साफ संदेश

'सीजफायर ने पाकिस्तान की जान बचाई, ऑपरेशन सिंदूर से दिखी भारत की ताकत', जानें किसने कही ये बात

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement