
अहाकिस्ता: आयरलैंड के कॉर्क के अहाकिस्ता में एयर इंडिया फ्लाइट 182 (कनिष्क) बम विस्फोट की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत ने आयरलैंड और कनाडा के साथ मिलकर जान गंवाने वालों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा, 'दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है। ये केवल इन गंभीर शोक की अलग-अलग घटनाओं में नहीं बल्कि आतंकवाद से निपटने के लिए सामूहिक सक्रिय प्रयासों में भी दिखना चाहिए।'
एयर इंडिया कनिष्क विस्फोट क्या था?
23 जून 1985 की त्रासदी दिल दहला देने वाली थी। एयर इंडिया की उड़ान संख्या 182 को कनाडा स्थित आतंकवादियों द्वारा लगाए गए बम से हवा में ही नष्ट कर दिया गया था। इस घटना में 80 से अधिक बच्चों सहित विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए थे। इस घटना पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा, 'यह त्रासदी एक दुर्घटना नहीं थी, बल्कि भारत को विभाजित करने के इच्छुक अतिवादी तत्वों द्वारा जानबूझकर किया गया जघन्य कृत्य था।'
मंत्री ने जोर देकर कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद अतीत की समस्या नहीं है, बल्कि वर्तमान समय की समस्या है जो दुनियाभर में निर्दोष लोगों की जान को खतरे में डाल रही है। उन्होंने कहा, 'भारत दशकों से आतंकवाद के कहर से जूझ रहा है। जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और मुंबई तक, समय-समय पर हमारे लोगों ने बम विस्फोट, हत्याएं और अत्याचार सहे हैं।' उन्होंने कहा कि दुनियाभर के देश इस समस्या से जूझ रहे हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि 2024 में वैश्विक आतंकवाद से संबंधित मौतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
आयरलैंड पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन था शामिल?
- हरदीप सिंह पुरी - केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
- अरविंदर सिंह लवली - दिल्ली विधानसभा में गांधी नगर से बीजेपी विधायक
- बलदेव सिंह औलख - यूपी सरकार में राज्य मंत्री
- गुरवीर सिंह बराड़ - राजस्थान विधानसभा के गंगानगर के सादुलशहर से बीजेपी विधायक
- नरिंदर सिंह रैना- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आरएस, पोरा से बीजेपी विधायक
- त्रिलोक सिंह चीमा- उत्तराखंड विधानसभा में काशीपुर से बीजेपी विधायक
- तरूण चुग- राष्ट्रीय महासचिव, भाजपा
- अखिलेश मिश्रा- आयरलैंड में राजदूत