Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर आया व्लादिमीर पुतिन का पहला बयान, जानें क्या बोले

डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर आया व्लादिमीर पुतिन का पहला बयान, जानें क्या बोले

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पहला बयान सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि पुतिन क्या बोले।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 08, 2024 6:28 IST, Updated : Nov 08, 2024 6:46 IST
ट्रंप की जीत पुतिन का बयान।- India TV Hindi
Image Source : REUTERS ट्रंप की जीत पुतिन का बयान।

अमेरिका में हाल ही में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को बड़े अंतर से चुनाव हराया है। ट्रंप की इस जीत पर दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं। वहीं, अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी है। बता दें कि अमेरिकी चुनाव के बाद पुतिन का ये पहला कमेंट है।

क्या बोले पुतिन?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोची रिसॉर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग ले रहे थे। पुतिन से सम्मेलन में ट्रंप की जीत को लेकर सवाल किया गया। इस पर पुतिन ने कहा कि "मैं इस अवसर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनके चुनाव पर उन्हें बधाई देना चाहता हूं।" पुतिन ने आगे ये भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन संकट को खत्म करने में मदद करने के लिए रूस के साथ संबंध बहाल करने की इच्छा के बारे में जो कहा है वह बात कम से कम ध्यान देने लायक है।

ट्रंप ने की है जंग खत्म करवाने की बात

पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतने के एक दिन बाद गुरुवार को उन्हें बधाई दी है। अमेरिका के चुनाव पर यह पुतिन की पहली सार्वजनिक टिप्पणी है। हालांकि, इससे पहले क्रेमलिन ने डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे का स्वागत किया था कि वह 24 घंटे में यूक्रेन में संघर्ष को समाप्त करने के लिए बातचीत कर सकते हैं। क्रेमलिन ने इस बात पर जोर दिया कि वह ठोस नीतिगत कदमों का इंतजार करेंगे।

जेलेंस्की ने क्या कहा?

ट्रंप की जीत पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वह ‘ताकत के जरिए शांति स्थापना' के डोनाल्ड ट्रंप के दृष्टिकोण की सराहना करते हैं। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अमेरिका के साथ लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग विकसित करने में दिलचस्पी रखता है, जिससे हमारे दोनों देशों को फायदा होगा।उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णायक नेतृत्व के तहत एक मजबूत अमेरिकी युग की आशा करते हैं। (इनपुट: एपी)

ये भी पढ़ें- अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद Russia Ukraine War ले सकता है कौन सा मोड़, दुनिया की टिकीं नजरें

मध्य-पूर्व में छिड़े संघर्षों पर क्या होगी ट्रंप की पॉलिसी, क्या खत्म होगा इजरायल-हमास युद्ध?

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement