Friday, March 29, 2024
Advertisement

न्यूयॉर्क के जलाशय में डूबने से भारतीय छात्र की मौत

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया और न्यूयॉर्क क्षेत्र के पास एक जलाशय में डूबने से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: September 01, 2020 13:18 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

न्यूयार्क: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया और न्यूयॉर्क क्षेत्र के पास एक जलाशय में डूबने से एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। मीडिया में आयी खबरों में इसकी जानकारी दी गयाी है। इसमें कहा गया है कि मृत छात्र की पहचान अर्पित गोयल (24) के रूप में की गयी है और वह बफेलो विश्वविद्यालय का छात्र था। 

पिछले सप्ताह बुधवार की शाम को वारेन काउंटी में स्थित अलेघेनी जलाशय में डूबने से गोयल की मौत हो गई। पोस्ट जर्नल की खबर के अनुसार गोयल को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया। 

खबर के अनुसार, वारेन काउंटी के मुख्य उप कोरोनर (मौत के कारण की जांच करने वाले अधिकारी) टोनी चीमेंटी ने कहा कि गोयल अपने दोस्तों के साथ काउंटी आया था और किन्जुआ तट पर वह और उसके साथी जलाशय में तैर रहे थे। 

चीमेंटी ने कहा कि गोयल की मौत दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement