Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने अमेरिका जाएंगी पाक विदेश सचिव

द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करने अमेरिका जाएंगी पाक विदेश सचिव

पाकिस्तान की विदेश सचिव तेहमीना जंजुआ यहां ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी।अमेरिका के एक राजनयिक ने यह जानकारी दी।

Edited by: India TV News Desk
Published : March 06, 2018 13:01 IST
Pak foreign secretary - India TV Hindi
Pak foreign secretary

वाशिंगटन: पाकिस्तान की विदेश सचिव तेहमीना जंजुआ यहां ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी।अमेरिका के एक राजनयिक ने यह जानकारी दी। दक्षिण एवं मध्य एशियामामलों की प्रधान सहायक उप मंत्री एलिस वेल्स ने बताया कि पाकिस्तान की विदेशसचिव विदेश मंत्रालय में उप मंत्री जॉन सुलिवान के साथ मुलाकात करेंगी। (किम जोंग उन ने दक्षिण कोरियाई दूतों के साथ की बैठक )

पाकिस्तान की शीर्ष राजनयिकजंजुआ यहां के थिंक टैंक और राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अधिकारियों के साथ भी बैठकें करेंगी। एलिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ विदेश मंत्री कल यहां पहुंचेंगी और अपने समकक्षों तथा सरकार के साथ बैठक करेंगी।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका निश्चित तौर पर पाकिस्तान से दूर नहीं भाग रहा है। उन्होंने एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘ एक साथ काम करने को लेकर हमारे सैन्य एवं असैन्य माध्यमों के बीच गहन बातचीत होगी। अफगानिस्तान में स्थिरता लाने में पाकिस्तान की अहम भूमिका है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement