Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

कोरोना वायरस को हराने की दिशा में पहला कदम ट्रंप को हराना होगा: बाइडेन

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि देश पर विनाशकारी प्रभाव डालने वाली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को हराने की दिशा में पहला कदम चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार सुनिश्चित करना होगा।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 03, 2020 10:02 IST
Joe Biden- India TV Hindi
Image Source : PTI Joe Biden

वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा है कि देश पर विनाशकारी प्रभाव डालने वाली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को हराने की दिशा में पहला कदम चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार सुनिश्चित करना होगा। बाइडेन ने देशवासियों से ट्रंप को हराने की अपील करते हुए सोमवार को पिट्सबर्ग में कहा कि ट्रंप ने पिछले चार साल में कोई काम नहीं किया। बाइडेन ने कहा, ‘‘वायरस को हराने की दिशा में पहला कदम डोनाल्ड ट्रंप की हार होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा संदेश सीधा है। इस देश को बदलने की ताकत आपके हाथों में है। डोनाल्ड ट्रंप कितनी भी कोशिश करें, मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वे देश के लोगों को मतदान करने से रोकने के लिए कुछ नहीं कर सकते।’’ बाइडेन ने कहा, ‘‘ट्रंप चाहते ही नहीं हैं कि आप सब मतदान करें। वह नहीं चाहते कि अमेरिका के लोग मतदान करें। उनका मानना है कि केवल अमीर लोगों को मतदान करना चाहिए और जब सभी अमेरिकी मतदान करेंगे, तो अमेरिका की बात सुनी जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि डोनाल्ड ट्रंप अपना बोरिया बिस्तर बांध लें और घर जाएं।’ बाइडेन ने कहा, ‘‘हमने बहुत अराजकता देख ली। हमने बहुत नस्लवाद देख लिया। हमने बहुत ट्वीट, गुस्सा, घृणा और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार देख लिया। हमें बहुत काम करना है। यदि मुझे राष्ट्रपति चुना जाता है, तो हम काम करेंगे। हम पहले ही दिन से कोविड-19 को काबू करने के लिए काम करेंगे।’’ उन्होंने ट्रंप पर अश्वेत अमेरिकियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement