Saturday, April 20, 2024
Advertisement

अमेरिका में कोरोना वायरस से 24 घंटे में 1150 मौतें, दुनिया भर में अब तक 74 हजार से ज्यादा की गई जान

अमेरिका में सिर्फ सोमवार को 1150 लोगों की जान इस घातक वायरस से हुई है। वहीं एक दिन पहले रविवार को भी 1200 लोगों की मौत थी।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 07, 2020 7:11 IST
Virus Outbreak New York- India TV Hindi
Image Source : AP Virus Outbreak New York

दुनिया की महाशक्ति अमेरिका कोरोना वायरस से मात खाता दिख रहा है। यहां कोरोना वायरस विकराल स्वरूप ले चुका है। अमेरिका में सिर्फ सोमवार को 1150 लोगों की जान इस घातक वायरस से हुई है। वहीं एक दिन पहले रविवार को भी 1200 लोगों की मौत थी। इसके साथ ही अमेरिका में अब तक 10,871 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दूसरी ओर दुनिया भर में कोरोना वायरस के चलते मौत का आंकड़ा 74,654 पहुंच गया है। वहीं 1,346,036 लोग इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट वर्डोमीटर के अनुसार अमेरिका में अभी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 367,004 पहुंच गई है। जिसमें से 336,462 मामले एक्टिव केसेज़ के हैं। इसमें से 8,879 लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। अमेरिका का प्रमुख शहर न्यूयॉर्क इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 131,916 पहुंच गई है। वहीं अकेले इस शहर में 4,758 लोगों की जान जा चुकी है। 

अमेरिका से इतर दुनिया के अन्य देशों पर गौर करें तो इटली में अब तक 16,523 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं स्पेन में मौत का आंकड़ा 13,341 पर पहुंच चुका है। इसके अलावा फ्रांस में 8,911 लोग कोरोना वायरस की भेंट चढ चुके हैं। यूके का हाल भी बुरा है। यहां प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अलावा 51,608 लोग वायरस से संक्रमित हैं वहीं 5,373 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चीन की बात करें तो यहां पर मौत का आंकड़ा 3,331 के साथ लगभग स्थिर हो चुका है। यहां 77,167 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement