Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'पाकिस्तान में खुला घूम रहा है हाफिज सईद, अमेरिका को भी भारत जितनी चिंता'

'पाकिस्तान में खुला घूम रहा है हाफिज सईद, अमेरिका को भी भारत जितनी चिंता'

पाकिस्तान में जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खुला घूमने पर अमेरिका भी चिंतित है।

Reported by: Bhasha
Updated : September 06, 2018 21:07 IST
US shares India's concern that Pakistan allows Hafiz Saeed to roam free, says official | AP- India TV Hindi
US shares India's concern that Pakistan allows Hafiz Saeed to roam free, says official | AP

वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पाकिस्तान में जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खुला घूमने पर अमेरिका भी चिंतित है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका भी भारत के समान इस बात पर चिंतित है कि पाकिस्तान मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को खुले आम घूमने दे रहा है। अधिकारी ने कहा कि ऐसा तब हो रहा है जबकि आतंकवादी गतिविधियों में उसकी भूमिका को देखते हुए अमेरिका ने उस पर इनाम रखा हुआ है।

अमेरिकी अधिकारी का यह बयान उस वक्त आया है जब एक दिन पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने नव-निर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात करके क्षेत्रीय शांति और स्थायित्व के लिए खतरा बने आतंकवादियों के खिलाफ निरंतर और निर्णायक कदम उठाने के लिए कहा है। पोम्पिओ के साथ यात्रा कर रहे अधिकारी ने नई दिल्ली में कहा, ‘हमने आतंकवाद विरोध तथा पदनाम पर वार्ता के लिए पिछले वर्ष भारत के साथ बेहद करीब से काम किया है।’ 

उन्होंने कहा कि आतंकवाद का विरोध यकीनन भारत के साथ साझा हितों का एक मुद्दा है। अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई हमले के 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं। हम भी भारत के समान इस बात पर चिंतित हैं कि पाकिस्तान मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को खुलेआम घूमने दे रहा है जबकि आतंकवादी गतिविधियों में उसकी भूमिका को देखते हुए उस पर इनाम है।’ 

पाकिस्तान में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अमेरिका सीमा पार से घुसपैठ और हिंसा पर भारत के समान ही चिंतित है। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि आतंकवाद विरोधी सहयोग पर बातचीत होगी और सीमा पार से घुसपैठ और हिंसा पर भारत के समान ही चिंतित है। भारत पाक संबंधों की बात करें तो हम एक दूसरे से बातचीत करने के दोनों देशों के प्रयासों का स्वागत करते हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement