Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ईरान को ट्रंप की धमकी पर बीच में कूदा रूस, पुतिन ने कहा- युद्ध हुआ तो होगी भारी तबाही

ईरान को ट्रंप की धमकी पर बीच में कूदा रूस, पुतिन ने कहा- युद्ध हुआ तो होगी भारी तबाही

आपको बता दें कि रूस और ईरान में अच्छी दोस्ती है और यदि अमेरिका हमला करता है तो स्थिति गंभीर हो सकती है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 21, 2019 07:03 am IST, Updated : Jun 21, 2019 07:03 am IST
Vladimir Putin says use of US force against Iran would be 'disaster' | AP File- India TV Hindi
Vladimir Putin says use of US force against Iran would be 'disaster' | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव में लागातार इजाफा हो रहा है। ईरानी सेना ने गुरुवार को अमेरिका के एक ड्रोन को मार गिराया। इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि उसने बहुत बड़ी गलती कर दी है। अमेरिका की इस धमकी के बाद रूस भी चुप नहीं बैठा और कहा कि यदि अमेरिका युद्ध जैसा कदम उठाता है तो भारी तबाही होगी। आपको बता दें कि ईरान को रूस का समर्थन हासिल है। वहीं, क्षेत्र में अमेरिका के अहम सहयोगी सऊदी अरब ने कहा है कि ईरान ने खाड़ी में गंभीर स्थिति पैदा कर दी है।

पुतिन ने कहा, ईरान पर हमला किया तो होगी भारी तबाही

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को आगाह किया है कि यदि वह ईरान पर हमला करता है तो इससे भारी तबाही मचेगी। आपको बता दें कि रूस और ईरान में अच्छी दोस्ती है और यदि अमेरिका हमला करता है तो स्थिति गंभीर हो सकती है। पुतिन ने चेतावनी देते हुए कहा, 'अमेरिका ने कहा है कि वह फोर्स के इस्तेमाल से इनकार नहीं कर सकता। यह इलाके में तबाही लाएगा। इससे न केवल हिंसा बढ़ेगी बल्कि शरणार्थियों की संख्या में भी भारी इजाफा होगा।'​


सऊदी अरब ने ईरान पर साधा निशाना
ईरान को रूस का साथ मिलने के बाद सऊदी अरब भी इस मामले में कूद गया है। सऊदी ने कहा है कि खाड़ी में मौजूदा हालात के लिए ईरान ही जिम्मेदार है। उसने कहा कि वह इस बारे में विचार-विमर्श कर रहा है कि आगे किस तरह के कदम उठाए जाएं। सऊदी ने तेल टैंकरों पर हुए हालिया हमलों के लिए ईरान को ही जिम्मेदार ठहराया है। आपको बता दें कि सऊदी और ईरान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं और यदि खाड़ी में युद्ध की स्थिति बनती है तो ये दोनों देश निश्चित रूप से आमने-सामने आ जाएंगे।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement