Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप ने पुतिन से फोन पर की बात, यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई चर्चा

राष्ट्रपति चुनाव जीतते ही ट्रंप ने पुतिन से फोन पर की बात, यूक्रेन युद्ध को लेकर हुई चर्चा

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है और चुनाव के बाद से उन्होंने 70 से अधिक विश्व नेताओं से बात की है, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी हैं।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 11, 2024 9:13 IST, Updated : Nov 11, 2024 9:16 IST
डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन- India TV Hindi
Image Source : PTI डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन में जारी जंग को खत्म करने और अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। ट्रंप ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल की है और चुनाव के बाद से उन्होंने 70 से अधिक विश्व नेताओं से बात की है, जिनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी शामिल हैं।

ट्रंप ने पुतिन से क्या कहा?

'वाशिंगटन पोस्ट' की एक विशेष रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बातचीत का मुख्य मुद्दा यूरोप महाद्वीप में शांति और यूक्रेन युद्ध का समाधान था। ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन में युद्ध को और बढ़ने से रोकने की अपील की और इस मुद्दे पर तुरंत समाधान के लिए आगामी बातचीत में शामिल होने की अपनी रुचि जताई। एक पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने इस बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से यह भी कहा कि वे रूस के आक्रमण के कारण यूक्रेन में किसी नए संकट के साथ व्हाइट हाउस में प्रवेश नहीं करना चाहते।

ट्रंप के रिजॉर्ट से हुई बातचीत

इस बातचीत के बारे में यूक्रेन को सूचित किया गया है। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार, ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में अमेरिका की बड़ी सैन्य मौजूदगी की याद दिलाई और युद्ध को बढ़ने से रोकने के लिए उन्हें सलाह दी। यह बातचीत फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के रिजॉर्ट से की गई थी। इस बीच, ट्रंप के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने बताया कि वे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप और अन्य विश्व नेताओं के बीच हुई निजी बातचीत के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। चेउंग ने यह भी कहा कि ट्रंप ने ऐतिहासिक चुनाव में निर्णायक जीत हासिल की है और दुनिया भर के नेता जानते हैं कि अमेरिका विश्व मंच पर अपना वर्चस्व स्थापित करेगा। यही कारण है कि वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए ट्रंप के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दें कि 20 जनवरी 2025 को ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले हैं। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें- 

टस्केगी यूनिवर्सिटी में बड़ी घटना, गोलीबारी में एक शख्स की मौत, 16 घायल

गुवाहाटी में हंगामा, 'आपत्तिजनक' पेंटिंग बनाने के आरोप में तीन युवक हिरासत में, जानें क्या है मामला

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement