Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. टस्केगी यूनिवर्सिटी में बड़ी घटना, गोलीबारी में एक शख्स की मौत, 16 घायल

टस्केगी यूनिवर्सिटी में बड़ी घटना, गोलीबारी में एक शख्स की मौत, 16 घायल

अमेरिका की टस्केगी यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की घटना हुई। इस घटना में 16 लोग घायल हो गए। घायल लोगों में से 12 लोगों को गोली लगी है, जिनमें से एक शख्स की मौत हो गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Nov 11, 2024 7:13 IST, Updated : Nov 11, 2024 7:33 IST
प्रतीकात्मक फोटो - India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

अमेरिका के अलबामा राज्य स्थित टस्केगी यूनिवर्सिटी में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई। इस घटना में 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, घायल हुए लोगों में से 12 को गोली लगी है। यह घटना विश्वविद्यालय परिसर के एक स्थान पर हुई, जहां छात्रों और अन्य लोग मौजूद थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस गोलीबारी से यूनिवर्सिटी और आस-पास के इलाकों में तनाव का माहौल बना हुआ है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

आज कक्षाएं की गई रद्द

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

घायलों में एक छात्रा भी

टस्केगी शहर के पुलिस प्रमुख पैट्रिक मार्डिस ने कहा कि घायलों में एक छात्रा शामिल है, जिसके पेट में गोली लगी है और एक छात्र है, जिसकी बांह में गोली लगी है। मार्डिस ने कहा कि सिटी पुलिस कैंपस के बाहर एक असंबंधित दोहरी गोलीबारी का जवाब दे रही थी, जब अधिकारियों को वेस्ट कॉमन्स के कैंपस अपार्टमेंट में यूनिवर्सिटी की गोलीबारी के बारे में फोन आया।

ये भी पढ़ें-

बिहार में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, कैलिफोर्निया के हैं निवासी, जानें कारण

'हां इजरायल ने ही कराया था लेबनान में पेजर ब्लास्ट,' नेतन्याहू ने स्वीकारा, हमले में गई थी 40 लोगों की जान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement