Wednesday, June 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ घातक 'प्रोस्टेट कैंसर', हड्डी तक फैली बीमारी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ घातक 'प्रोस्टेट कैंसर', हड्डी तक फैली बीमारी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को घातक 'प्रोस्टेट कैंसर' का पता लगा है। जानकारी के मुताबिक, कैंसर उनकी हड्डी तक फैल गया है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 19, 2025 6:33 IST, Updated : May 19, 2025 7:01 IST
जो बाइडेन को हुआ कैंसर।
Image Source : AP जो बाइडेन को हुआ कैंसर।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को घातक कैंसर बीमारी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन को प्रोस्टेट कैंसर के आक्रामक रूप का पता लगा है। जो बाइडेन के कार्यालय ने भी इस बात की पुष्टि की है। बाइडेन के कार्यालय ने रविवार को एक बयान में कहा है कि प्रोस्टेट कैंसर जो बाइडेन के शरीर की हड्डी तक फैल चुका है। पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार डॉक्टरों के साथ इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

शुक्रवार को कैंसर का पता लगा

जो बाइडेन के कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रोस्टेट नोड्यूल पाए जाने के बाद बीते हफ्ते डॉक्टरों ने जो बाइडेन को देखा था। इसके बाद शुक्रवार को उन्हें प्रोस्टेट कैंसर का पता चला है। जांच में पता लगा है कि जिसमें कैंसर की कोशिकाएं जो बाइडेन के शरीर की हड्डी तक फैल गई थीं। बाइडेन के कार्यालय ने बताया कि ये बीमारी का अधिक आक्रामक रूप है। हालांकि, कैंसर हार्मोन-संवेदनशील लग रहा है। इसे मैनेज किया जा सकता है।

आपको बता दें कि प्रोस्टेट कैंसर को 'ग्लीसन स्कोर' में मापा जाता है। इसे 1 से 10 के पैमाने पर रखा जाता है। ग्लीसन स्कोर इस बात को मापता है कि कैंसरग्रस्त कोशिकाएँ सामान्य कोशिकाओं की तुलना में कैसी दिखती हैं। जो बाइडेन का स्कोर 9 मिला है जो कि कैंसर के सबसे आक्रामक रूप में है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र 82 वर्ष है। इससे पहले भी राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान बाइडेन के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता जताई गई थी।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?

जो बाइडेन को कैंसर होने की जानकारी सामने आने के बाद कई नेताओं ने उनके लिए संदेश भेजे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- "जो बाइडेन को कैंसर की खबर से दुख हुआ है और हम जो के जल्द   स्वस्थ होने की कामना करते हैं।" कमला हैरिस ने लिखा- "जो को इस समय अपने परिवार के प्रार्थनाओं में रख रही हूं। जो एक योद्धा हैं और मुझे पता है कि वह इस चुनौती का सामना ताकत और आशा से करेंगे।" (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- भारतीय दूतावास का संदेश, "यदि आप अधिकृत अवधि से अधिक USA में रहते हैं, तो निर्वासित किया जा सकता है"

अमेरिका के कैलिफोर्निया में बम विस्फोट से मची भगदड़, धमाके में 1 व्यक्ति की मौत; FBI ने बताया आतंकी हमला

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement