Monday, June 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के कैलिफोर्निया में बम विस्फोट से मची भगदड़, धमाके में 1 व्यक्ति की मौत; FBI ने बताया आतंकी हमला

अमेरिका के कैलिफोर्निया में बम विस्फोट से मची भगदड़, धमाके में 1 व्यक्ति की मौत; FBI ने बताया आतंकी हमला

अमेरिका के कैलिफोर्निया में बम ब्लास्ट होने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है। अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) ने इसे आतंकी हमला करार दिया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 18, 2025 12:18 IST, Updated : May 18, 2025 12:18 IST
कैलिफोर्निया ब्लास्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
Image Source : AP कैलिफोर्निया ब्लास्ट (प्रतीकात्मक फोटो)

पाम स्प्रिंग्स (अमेरिका): कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स शहर में शनिवार को एक क्लिनिक के बाहर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इस घटना को "जानबूझकर किया गया आतंकवादी कृत्य" करार दिया है।

एफबीआई के लॉस एंजिलिस कार्यालय के प्रमुख अकील डेविस ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि घटना स्थल पर स्थित क्लिनिक को जानबूझकर निशाना बनाया गया। हालांकि उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला क्यों माना और इसका आधार क्या है।

कार बम ब्लास्ट की आशंका

डेविस ने कहा कि मृतक की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है और यह स्पष्ट नहीं है कि वही व्यक्ति हमलावर था या नहीं। मामले से जुड़े दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस घटना की जांच संभावित कार बम विस्फोट के रूप में की जा रही है। एक अधिकारी ने 'एसोसिएटेड प्रेस' को बताया कि जांचकर्ता मान रहे हैं कि मारा गया व्यक्ति संभवतः वही था, जिसने विस्फोट किया, लेकिन जांच अभी प्रारंभिक चरण में है।

स्थानीय प्रशासन की प्रतिक्रिया

पाम स्प्रिंग्स पुलिस प्रमुख एंडी मिल्स ने इस घटना को "जानबूझकर की गई हिंसा" करार देते हुए कहा कि यह एक सुनियोजित हमला प्रतीत होता है। शहर प्रशासन के अनुसार, धमाका शनिवार सुबह 11 बजे, नॉर्थ इंडियन कैनियन ड्राइव के पास हुआ। तत्काल प्रभाव से लोगों को इलाके से दूर रहने की सलाह दी गई।

क्लिनिक पर असर और डॉक्टर का बयान

जिस क्लिनिक को निशाना बनाया गया, वह ‘अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स’ है जो प्रजनन संबंधी उपचार प्रदान करता है। क्लिनिक के संचालक डॉ. माहेर अब्दल्लाह ने पुष्टि की कि क्लिनिक धमाके में क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि उन्होंने राहत की बात कही कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। (एपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement