Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Russia-Ukraine war: ट्रंप का क्या है प्लान? अलास्का में पुतिन से नहीं बनी बात, अब जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

Russia-Ukraine war: ट्रंप का क्या है प्लान? अलास्का में पुतिन से नहीं बनी बात, अब जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का समाधान निकालने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की लेकिन वार्ता असफल रही। अब ट्रंप सोमवार को जेलेंस्की से मिलेंगे। आाखिर क्या है उनकी प्लानिंग?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Aug 16, 2025 01:38 pm IST, Updated : Aug 16, 2025 11:55 pm IST
पुतिन के बाद अब जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO (PTI, AP) पुतिन के बाद अब जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे ट्रंप

कीव: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ "हत्या और युद्ध को समाप्त करने" पर चर्चा करने के लिए वाशिंगटन जाएंगे, यूक्रेनी राष्ट्रपति ने शनिवार को इसकी घोषणा  की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ट्रंप की शिखर वार्ता के बाद, वह सोमवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने जा रहे हैं। ज़ेलेंस्की ने कहा कि अलास्का में पुतिन से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात के बाद शनिवार को उन्होंने ट्रंप के साथ 'लंबी और सार्थक' बातचीत की। उस बैठक में युद्ध समाप्त करने पर कोई समझौता नहीं हुआ।

ट्रंप ने पुतिन से मुलाकात के बाद जेलेंस्की से लंबी बात की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ होने वाली महत्वपूर्ण शिखर वार्ता के बारे में जानकारी दी, और एक्सियोस की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ज़ेलेंस्की सोमवार, 18 अगस्त को वाशिंगटन की यात्रा की योजना बना रहे हैं।

व्हाइट हाउस के अनुसार, अलास्का से वाशिंगटन लौटते समय ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के साथ "लंबी बातचीत" की और उसके बाद नाटो नेताओं से भी बात की। एक्सियोस के रिपोर्टर बराक रविद ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "मुझे लगता है कि युद्धविराम से बेहतर है एक तेज़ शांति समझौता।" रिपोर्टर ने यह भी बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ फ़ोन पर बातचीत लगभग डेढ़ घंटे तक चली।


अलास्का में पुतिन से नहीं बनी बात

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक "अहम" बैठक के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अब अलास्का शिखर सम्मेलन को आगे बढ़ाने और रूस के तीन साल के आक्रमण को समाप्त करने के लिए एक समझौता करने की ज़िम्मेदारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की पर है। शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ से कहा, "अब इसे पूरा करना राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर निर्भर है। और मैं यह भी कहूंगा कि यूरोपीय देशों को भी इसमें थोड़ा-बहुत शामिल होना होगा, लेकिन यह राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की पर निर्भर है।" उन्होंने इस बैठक को दस में से दस अंक दिए।

ये भी पढ़ें:
Trump-Putin की तीन घंटे चली बैठक, ट्रंप पर हावी थे पुतिन? यूक्रेन में नहीं हुआ युद्धविराम, जानें 10 बड़ी बातें

"अगली बार मास्को में.." रूसी राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement