Saturday, July 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'बिहार पुलिस पर हो हमला तो जवाबी कार्रवाई में मार दी जाए गोली', पुलिस अधिकारी का सख्त आदेश-VIDEO

'बिहार पुलिस पर हो हमला तो जवाबी कार्रवाई में मार दी जाए गोली', पुलिस अधिकारी का सख्त आदेश-VIDEO

बिहार के अलग-अलग जिलों में पुलिस पर कई हमले हुए हैं। इन हमलों में दो पुलिसकर्मियों की जान भी चली गई। वहीं, अब उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को सख्त आदेश दिए गए हैं।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Mar 17, 2025 23:06 IST, Updated : Mar 17, 2025 23:15 IST
पुलिस अधिकारी का सख्त आदेश
Image Source : ANI पुलिस अधिकारी का सख्त आदेश

बिहार के कई हिस्सों में हाल ही में पुलिसकर्मियों पर हमलों की खबरें सामने आई हैं। इन हमलों में दो पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई। पुलिस विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सख्त आदेश देते हुए कहा कि कहा कि वर्दीधारी लोग आत्मरक्षा में गोली चला सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी निर्दोष को नुकसान न पहुंचे।

उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाए

अपर महानिदेशक (ADG) कुंदन कृष्णन ने सोमवार को कहा, 'राज्य के कई हिस्सों में पुलिसकर्मियों पर हाल ही में हुए हमलों में शामिल लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।'

दो पुलिसकर्मियों की मौत, 27 घायल

पुलिस अधिकारी कुंदन कृष्णन ने कहा कि पुलिस के पास हथियारों और गोला-बारूद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमले की कुल 12 घटनाएं सामने आईं, जिनमें दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और 27 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। 

हमला करने वालों की हुई पहचान

अधिकारी ने कहा कि मुझे कहना होगा कि जिन पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने हमला किया, वे हथियारबंद थे लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखा और हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले सभी लोगों की पहचान कर ली गई है।

इन जिलों में पुलिसकर्मियों पर हुआ हमला

बिहार में हाल ही में दो सहायक अवर निरीक्षक (ASI) की लोगों द्वारा हमले किए जाने के बाद मौत हो गई थी। उन्होंने बताया, 'पिछले दो-तीन दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों (अररिया, मुंगेर, भागलपुर, नवादा, पटना, भोजपुर, जहानाबाद) से पुलिसकर्मियों पर हमले की खबरें आई हैं।'

सीएम नीतीश कुमार के पास है गृह विभाग

इस बीच, बिहार विधानसभा के सदस्यों ने पार्टी लाइन से हटकर राज्य में पुलिसकर्मियों पर हमलों की हालिया घटनाओं पर सोमवार को चिंता व्यक्त की है। बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने बाद में विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री से उनके कक्ष में मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, दोनों शीर्ष अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को राज्य में पुलिसकर्मियों पर हाल ही में हुए हमलों और कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी। नीतीश कुमार के पास गृह विभाग का प्रभार भी है। 

तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा, 'राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। राज्य के कई हिस्सों में हमलों में कई पुलिसकर्मी मारे गए और घायल हुए लेकिन मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं।' 

20 सालों में 60 हजार से ज्यादा हत्याएं

उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री जी अचेत अवस्था में हैं। मुख्यमंत्री के पास गृह विभाग भी है लेकिन उन्हें राज्य में पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था की जरा भी चिंता नहीं है। उनकी सरकार 20 वर्ष से सत्ता में है। नीतीश कुमार के कार्यकाल में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की हत्या हुई है।' राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 20 सालों में 60,000 हत्याएं और 25000 दुष्कर्म/सामुहिक दुष्कर्म हुए हैं। (भाषा के इनपुट के साथ)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement