बिहार विधानसभा चुनाव Live: 'सीटों के चयन पर अंतिम फैसला चिराग पासवान लेंगे', LJP(R) संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बोलीं शांभवी चौधरी
बिहार विधानसभा चुनाव Live: 'सीटों के चयन पर अंतिम फैसला चिराग पासवान लेंगे', LJP(R) संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद बोलीं शांभवी चौधरी
सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार की जेडीयू 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी 100 सीट पर चुनाव लड़ेगी। इनके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 26, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 7 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
Edited By: Niraj Kumar@nirajkavikumar1 Published : Oct 11, 2025 08:03 am IST, Updated : Oct 11, 2025 10:47 pm IST
Image Source : PTI
पटना में जनता दल यूनाइटेड दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़
Bihar Assembly Election Live Updates: बिहार में 10 अक्टूबर से पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ एनडीए और महागठबंधन के अंदर इस बात पर भी मंथन तेज हो गया है कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल हो गया है। सूत्रों की मानें तो नीतीश कुमार की जेडीयू 101 सीट पर चुनाव लड़ेगी। वहीं बीजेपी 100 सीट पर चुनाव लड़ेगी। इनके अलावा चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास 26, जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा 7 और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा 6 सीट पर चुनाव लड़ेगी। यानी बिहार एनडीए में जेडीयू बिग ब्रदर होगी। इसका ऐलान आज हो सकता है। बिहार विधानसभा चुनाव की खबरों से जुड़े रहने के लिए बने रहें इस पेज पर।
Bihar Assembly Election live Updates
Auto Refresh
Refresh
Oct 11, 20258:49 PM (IST)Posted by Shakti Singh
महागठबंधन में शामिल हो सकती है इंडियन इंक्लूसिव पार्टी
इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की है। पान समाज के आईपी गुप्ता की पार्टी को तेजस्वी एक या दो सीट दे सकते हैं। कुछ महीने पहले पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली करके आईपी गुप्ता ने अपनी ताकत दिखाई थी।
Oct 11, 20256:11 PM (IST)Posted by Amar Deep
अरुण कुमार के पार्टी में आने से मिलेगी मजबूती: संजय झा
जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि समता पार्टी को बनाने और सींचने में अरुण कुमार ने मेहनत की। इनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। आज का सबसे अच्छा फोटो है अरुण कुमार और चंदेश्वर चंद्रवंशी का गले मिलने वाला फोटो।
Oct 11, 20256:05 PM (IST)Posted by Shakti Singh
रविवार को मिल सकते हैं तेजस्वी-राहुल
तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात रविवार को हो सकती है। इस मीटिंग में बिहार में सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग सकती है। वहीं, एनडीए गठबंधन में पहले से ही सीटों के बंटवारे पर मंथन जारी है। बीजेपी के नेता लगातार चिराग पासवान और जीतनराम मांझी के साथ मुलाकात कर रहे हैं।
Oct 11, 20255:12 PM (IST)Posted by Amar Deep
अरुण जी हमारे पुराने साथी: ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा, 'अरुण जी हम लोगों के पुराने साथी हैं। समता पार्टी के निर्माण के समय के साथी हैं। कुछ कारण से बीच में बिछड़ गए थे, अब हम उनका हृदय से स्वागत करते हैं। जेडीयू की ओर से उन्हें आश्वस्त करते हैं कि आपका पुराना घर है। पार्टी आपके हर मान सम्मान का ख्याल रखेगी। ऋतुराज भी शामिल हुए हैं, हम सबका जेडीयू में स्वागत करते हैं।'
Oct 11, 20255:12 PM (IST)Posted by Vineet Kumar
पटना में हुई RJD की अहम बैठक
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पटना में अपनी कोर टीम के साथ अहम बैठक की, जिसमें सीट बंटवारे और महागठबंधन की रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, अब्दुल बारी सिद्धकी, रणविजय साहू, फातमी, जयप्रकाश यादव, रामचंद्र पूर्वे और सुनील सिंह मौजूद थे। RJD के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गठबंधन को लेकर सब स्पष्ट हो चुका है और जल्द ऐलान होगा। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन एकजुट है और मिलकर सरकार बनाएगा। (इनपुट: नीतीश चंद्रा)
Oct 11, 20254:50 PM (IST)Posted by Shakti Singh
बैठकों का दौर जारी
बिहार में नामांकन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में सभी पार्टी के नेता अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए लगातार बैठकें कर रहे हैं। दिल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास और पटना में आरजेडी की मुखिया राबड़ी देवी के निवास स्थान पर नेताओं की बैठक जारी है।
Oct 11, 20254:26 PM (IST)Posted by Shakti Singh
तेजस्वी के गढ़ में प्रशांत किशोर
वैशाली में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से बात की। उन्होंने कहा, "मैं यहां पहले भी आ चुका हूं। मैं आज यहां लोगों की राय सुनने आया हूं कि उनका प्रतिनिधि कौन होना चाहिए।" प्रशांत किशोर जल्द ही इस सीट पर जन सुराज के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकते हैं।
Oct 11, 20252:46 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
जेपी नड्डा से मिलेंगे जीतन राम मांझी
आज दोपहर 3 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे जीतन राम मांझी। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के लिए 15 सीटें मांग रहें हैं मांझी।
Oct 11, 20252:16 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
राघोपुर की जनता की भावना को समझेंगे- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने राघोपुर जाने से पहले पटना में दिया बड़ा बयान, बोले - राघोपुर जाकर वहां की जनता की भावना को समझेंगे और पार्टी के सामने चर्चा होगी कि वहां से कौन उम्मीदवार होगा। प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, मंगल पांडेय और अशोक चौधरी को दी चुनाव लड़ने की चुनौती, बोले - ये लोग बताएं कि कहां से चुनाव लड़ेंगे ताकि जन सुराज उनसे लड़ कर हिसाब करेगा।
Oct 11, 20252:02 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
महागठबंधन में बातचीत अंतिम चरण में -दीपांकर भट्टाचार्य
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा बयान। महागठबंधन में बातचीत अंतिम चरण में । फाइनल टच देने की कोशिश हो रही। यह सही है कि भाकपा माले ने अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है । 2020 की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। महागठबंधन की मजबूती के लिए यह फैसला लिया गया है । एक-दो दिनों में महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला हो जाएगा हल। दीपांकर भट्टाचार्य ने मुकेश साहनी का किया समर्थन। मुकेश साहनी को भी सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए
Oct 11, 20251:25 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
सीटों पर चिराग पासवान लेंगे अंतिम फैसला- शांभवी चौधरी
LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने सीट शेयरिंग पर कहा, "आज हमारी केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में यह बैठक हुई। पार्टी के सभी सांसद और पदाधिकारी इसमें शामिल हुए। बहुत सकारात्मक और अच्छी चर्चा हुई है। हमने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अंतिम फैसला लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। जो भी गठबंधन, सीट या सीटों के चयन को लेकर अंतिम फैसला होगा वह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लेंगे। अभी बातचीत चल रही है..."
Oct 11, 202512:52 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
NDA में सिर फुटव्वल चल रहा है-रंजीत रंजन
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, "मुझे लगता है कि NDA के अंदर बहुत रस्सा-कस्सी चल रही है। हम अपना काम बहुत शांति से कर रहे हैं। लेकिन वहां(NDA) बहुत ज़्यादा सिर फुटव्वल चल रहा है। चिराग पासवान कुछ कह रहे हैं, जीतन राम मांझी कुछ और कह रहे हैं तो वहां बहुत रस्सा कस्सी हैं..."
Oct 11, 202512:42 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
MLA मिश्रीलाल यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दिया
भाजपा विधायक मिश्रीलाल यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दिया। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने मिश्रीलाल यादव बाद में बीजेपी में आ गये थे। मिश्रीलाल के राजद में जाने की संभावना है। बीजेपी में इस बार इनका टिकट कटना तय माना जा रहा था। मिश्रीलाल पर बीजेपी में रहते हुए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगता रहा है। (रिपोर्ट-नीतीश चंद्रा)
Oct 11, 202512:13 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक जारी
बिहार विधानसभआ चुनाव को लेकर राजधानी दिल्ली में बीजेपी को ग्रुप की बैठक हो रही है। इस बैठक में बीजेपी उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी। अमित शाह, जेपी नड्डा समेत पार्टी के सीनियर नेता इस बैठक में मौजूद हैं।
Oct 11, 202512:11 PM (IST)Posted by Niraj Kumar
NDA में सब कुछ तय हो चुका है- दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने NDA की बैठक पर कहा, "सोशल मीडिया में (NDA दल के बीच सीट बटवारे को लेकर) संख्या चला दी गई कि अलग-अलग दलों के बीच ये संख्या निर्धारित हुई है जबकि ये जिम्मेदारी और अधिकार पांचों दलों के नेताओं का है, जो मिलकर इसकी घोषणा करेंगे। जो खबरें चल रही हैं वह गलत है क्योंकि घोषणा हमारे द्वारा की जाएगी। NDA में सभी चीजें केंद्रीय नेतृत्व तय कर रहा है। ये सारी सूचना NDA द्वारा ही दी जाएगी। NDA में सब कुछ तय हो चुका है। NDA चट्टानी एकता के साथ बहुत पहले ही आगे बढ़ चुकी है।"
Oct 11, 202511:57 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर NDA की बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के आवास पर पहुंचे।
Oct 11, 202511:12 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पवन सिंह नहीं लड़ेंगे चुनाव
पवन सिंह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। एक्स पर लिखा- भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।
Oct 11, 202510:39 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
भागलपुर से अजीत शर्मा
मुजफ्फरपुर-विजेंद्र चौधरी
महाराजगंज से विजय शंकर दुबे
बक्सर से मुन्ना तिवारी
कुटुंबा से राजेश कुमार(प्रदेश अध्यक्ष)
खगड़िया से छत्रपति यादव
कदवा से शकील अहमद खान
Oct 11, 202510:38 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
आरजेडी के संभावित उम्मीदवार
राघोपुर से तेजस्वी यादव
शाहपुर से राहुल तिवारी
ब्रह्मपुर से शंभू नाथ यादव
नोखा से अनीता देवी
रफीगंज से मोहम्मद नेहालुद्दीन
संदेश से किरण देवी
बोधगया से कुमार सर्वजीत
नवीनगर से विजय कुमार सिंह
अतरी से अजय यादव
धोरैया से भूदेव चौधरी
बेलहर- चाणक्य यादव (कल शामिल हुए)
धमदाहा- संतोष कुशवाहा(कल शामिल)
घोसी -राहुल शर्मा (कल शामिल)
बोचहा -अमर पासवान
मोरवा -रणविजय साहू
समस्तीपुर-अख्तरुल इस्लाम शाहीन
महुआ-मुकेश रोशन
गायघाट- निरंजन राय
बायसी -सैयद रुकनुद्दीन अहमद
सिमरी बख्तियारपुर- युसूफ सलाउद्दीन
सिंहेश्वर -चंद्रहास चौपाल
कोचाधामन -इजहार अस्फी
बहादुरगंज -अंजार नईमी
ठाकुरगंज -सऊद आलम
लोकहा -भारत भूषण मंडल
इस्लामपुर- राकेश कुमार रोशन
फतुहा -रामानंद यादव
मनेर -भाई वीरेंद्र
सुगौली-शशि भूषण सिंह
नरकटिया -शमीम अहमद
साहेबपुरकमाल -सतानंद संबुद्ध
उजियारपुर -आलोक मेहता
गरखा -सुरेंद्र राम
एकमा -श्रीकांत यादव
हथुआ -राजेश कुशवाहा
बैकुंठपुर- प्रेम शंकर यादव
काँटी -इसराइल मंसूरी
मीनापुर - मुन्ना यादव
दरभंगा- ललित यादव
मधुबनी -समीर महासेठ
बेलसंड- संजय गुप्ता
कल्याणपुर- मनोज यादव
बख्तियारपुर-अनिरुद्ध यादव
अलौली- रामवृक्ष सदा
गोविंदपुर- मोहम्मद कामरान
गुरुआ -विनय कुमार
ओबरा- ऋषि सिंह
गोह -भीम सिंह
शेखपुरा -विजय सम्राट
डेहरी -फतेह बहादुर सिंह
Oct 11, 202510:37 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
जेडीयू के संभावित उम्मीदवार
सराय रंजन से विजय चौधरी
नालंदा से श्रवण कुमार
केसरिया से शालिनी मिश्रा फुलपरास से शीला मंडल
हरलाखी से सुधांशु शेखर
बाल्मीकि नगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह
मोकामा से अनंत सिंह
सुपौल से विजेंद्र यादव
जगदीशपुर से भगवान कुशवाहा
बेलागंज- मनोरमा देवी
बिहारीगंज- निरंजन मेहता सुल्तानगंज-ललित नारायण मंडल अमरपुर-जयंत राज
वारिसनगर- अशोक कुमार
धमदाहा- लेसी सिंह
शिवहर-चेतन आनंद
रुन्नीसैदपुर-पंकज मिश्रा
बरारी-विजय सिंह निषाद
आलम नगर -नरेंद्र नारायण यादव
सोनबरसा-रत्नेश सदा
कुचायकोट-अमरेंद्र पांडेय
भोरे -सुनील कुमार
मांझी- रणधीर सिंह
बहादुरपुर- मदन सहनी
Oct 11, 202510:36 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
बीजेपी के संभावित उम्मीदवार
बेतिया -रेणु देवी
झंझारपुर -नीतीश मिश्रा
जाले - जिवेश मिश्रा
रीगा -मोतीलाल प्रसाद
पूर्णिया -विजय कुमार खेमका लौरिया -विनय बिहारी
बगहा -राम सिंह
नौतन -नारायण प्रसाद
छातापुर -नीरज कुमार बबलू
बिस्फी -हरीभूषण ठाकुर बचोल
पातेपुर- लखेन्द्र कुमार
रोसड़ा-वीरेंद्र कुमार
वजीरगंज- वीरेंद्र सिंह
कहलगांव -पवन यादव
पीरपैंती -ललन कुमार
तरैया- जनक सिंह
जमुई- श्रेयसी सिंह
बरौली-रामप्रवेश राय
बरूराज -अरुण कुमार सिंह
सहरसा-आलोक रंजन झा
कोढ़ा -कविता देवी
रक्सौल -प्रमोद कुमार सिंह
मोतिहारी- प्रमोद कुमार
बथनाहा-अनिल कुमार
खजौली- अरुण शंकर प्रसाद
राजनगर -रामप्रीत पासवान
नरपतगंज-जयप्रकाश यादव
बनमनखी- कृष्ण कुमार ऋषि
Oct 11, 202510:30 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
एनडीए में बातचीत अभी चल रही है, इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए-कुशवाहा
राष्ट्रीय लोकमोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर एक्स पर लिखा-'इधर-उधर की खबरों पर मत जाइए। वार्ता अभी पूरी नहीं हुई है। इंतजार कीजिए...! मीडिया में कैसे खबर चल रही है, मुझको नहीं पता। अगर कोई खबर प्लांट कर रहा है तो यह छल है, धोखा है। आप लोग ऐसे ही सजग रहिए।'
Oct 11, 202510:27 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
एनडीए की बैठक के लिए मांझी पटना से दिल्ली रवाना
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, " एनडीए में सीट बंटवारे पर फैसला होना है। हम एनडीए के गठबंधन सहयोगी हैं, एनडीए के नेता दिल्ली में हैं, और हम भी अब दिल्ली जा रहे हैं। हम अनुशासित लोग हैं और हम अनुशासन में ही रहेंगे।"
Oct 11, 20259:38 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पटना में तेजस्वी का छात्रों से संवाद
आज सुबह तेजस्वी यादव ने पटना के मोईनुल हक स्टेडियम के पास साइंस सेंटर के पास स्टूडेंट्स से संवाद किया। यहां रोज सुबह अभ्यर्थी प्रतियोगिता परीक्षा का तैयारी करने के लिए आते हैं। अभ्यर्थियों और तेजस्वी यादव के बीच संवाद के दौरान अभ्यर्थियों ने अपनी समस्या बताई। पेपर लीक का मामला, बहाली समय पर पूरा न होना हो, परीक्षा में पारदर्शिता आदि से जुड़ी समस्याओं की ओर छात्रों ने तेजस्वी यादव का ध्यान आकर्षित कराया। जवाब में तेजस्वी यादव ने सबको आश्वासन दिया कि उनकी सारी समस्या का निदान सरकार बनने के बाद करेंगे
Oct 11, 20259:30 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर तनातनी
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर तनातनी जारी, सूत्रों के अनुसार, मुकेश सहनी 20 सीटों की मांग पर अड़े। RJD-कांग्रेस और वाम दल VIP को 12-15 सीट से ज्यादा देने को राजी नहीं।
Oct 11, 20258:38 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एफआईआर
भभुआ: विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए FIR दर्ज कराया है। भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराने में जुटा है ताकि आचार संहिता के उल्लंघन की कोई घटना सामने न आने पाए।
Oct 11, 20258:32 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
पिता JDU सांसद, बेटा RJD में शामिल
बांका जिले की बेलहर विधानसभा सीट सियासी हलचलों का केंद्र बनती जा रही है। बांका के मौजूदा जदयू सांसद गिरधारी यादव के छोटे पुत्र चाणक्य प्रकाश रंजन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दामन थाम लिया है। राजद उन्हें बेलहर सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है।
Oct 11, 20258:12 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
चिराग पासवान ने बुलाई संसदीय दल की बैठक, महागठबंधन में महाभारत जारी
एनडीए में सीटों पर सहमति बनने के बाद चिराग पासवान भी एक्शन मोड में आ गए हैं। आज उन्होंने पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है। वहीं महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे पर महाभारत जारी है। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने तेजस्वी को 12 अक्टूबर तक का अल्टीमेट दे दिया है।
Oct 11, 20258:11 AM (IST)Posted by Niraj Kumar
दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक
पटना में तीन दिनों तक उम्मीदवारों के नामों पर मंथन के बाद आज दिल्ली में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होगी। इसमें जेपी नड्डा से अलावा अमित शाह और बिहार बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे।
पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां