Sunday, May 12, 2024
Advertisement

बिहार में रंग में भंग! होली के जश्न के बीच हमलावरों ने व्यक्ति पर फेंका तेजाब, पीड़ित की मौत

आरोपी एक ही गांव के हैं, इसलिए स्थानीय लोगों ने उनके घरों पर हमला कर दिया। पुलिस ने संदिग्धों के परिजनों को भी सरेंडर करने के लिए मजबूर करने के लिए उन पर शिकंजा कसा है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 19, 2022 17:34 IST
Holi Celebration- India TV Hindi
Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) Holi Celebration

पटना: देशभर में होली के जश्न के बीच बिहार के नालंदा जिले में बदमाशों के एक समूह ने एक व्यक्ति पर तेजाब फेंक दिया। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गई। नालंदा जिले के हिल्सा रेंज के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा, "ये घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे नाधा गांव में हुई। पीड़ित की पहचान के लिए जांच जारी है।"

उन्होंने कहा, 'हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।' पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है।

इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। हालांकि, वहां जमा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। इलाके में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस का एक बड़ा दल गांव में डेरा डाले हुए है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी एक ही गांव के हैं, इसलिए स्थानीय लोगों ने उनके घरों पर हमला कर दिया। पुलिस ने संदिग्धों के परिजनों को भी सरेंडर करने के लिए मजबूर करने के लिए उन पर शिकंजा कसा है।

(इनपुट- एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement