Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सम्राट चौधरी ने पेश किया बिहार सरकार का पहला बजट, विपक्ष ने किया हंगामा; जानें बड़ी बातें

सम्राट चौधरी ने पेश किया बिहार सरकार का पहला बजट, विपक्ष ने किया हंगामा; जानें बड़ी बातें

बिहार में एनडीए के साथ नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने अपना पहला बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं बजट के दौरान विपक्ष द्वारा जमकर हंगामा किया गया।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Amar Deep Published : Feb 13, 2024 15:43 IST, Updated : Feb 13, 2024 15:43 IST
सम्राट चौधरी ने पेश किया बिहार सरकार का पहला बजट।- India TV Hindi
Image Source : PTI सम्राट चौधरी ने पेश किया बिहार सरकार का पहला बजट।

पटना: वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने आज अपना पहला बजट पेश किया। बजट पेश करने के दौरान सदन में विपक्ष का हंगामा जारी रहा। वहीं हंगामा करते हुए विपक्ष के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने रिपोर्टिंग टेबल को पटकने की कोशिश भी की। हालांकि बाद में विपक्षी सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए। बिहार का बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कई बड़ी बातें कही। अपने बजट भाषण में सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं पहली बार वित्त मंत्री की हैसियत से बजट पेश कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था दूसरे राज्यों से बेहतर रही है। बिहार की विकास दर 10.4 है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है।

आर्थिक विकास के साथ हो रहा सामाजिक विकास

आगे बोलते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद में डेढ़ गुना वृद्धि हुई है। औद्योगिक क्षेत्र में लगातार बेहतर काम किया जा रहा है। बिहार में परिवहन और संचार क्षेत्र का आकार 46 हजार 729 करोड़ हो गया है, पशुपालन का बजट 12525 करोड़ से बढ़कर अब 28 हजार 621 करोड़ का हो गया है। राज्य सरकार की कृषि केंद्रित योजनाओं से किसान पूर्ण रूपेण लाभान्वित हो रहे हैं। सामाजिक विकास को लेकर कई योजनाएं चलाई गईं। राज्य में आर्थिक विकास के साथ सामाजिक विकास हो रहा है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता को प्राथमिकी दी गई है।

स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र को मिल रहा प्रोत्साहन

उन्होंने कहा कि बिहार में मातृ मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से बेहतर है, इसमें 27 प्रतिशत की कमी हुई है। प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा में ड्राप आउट कम हुआ है। इसके साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों के सपनों को पूरा करने की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है। राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। जीविका दीदी की सेवाओं को सराहा गया है। सरकार की योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में हर घर नल का जल पहुंचाया गया है। 

 

बिजनेस के साथ पर्यटन पर भी ध्यान

सम्राट चौधरी ने आगे बजट के भाषण में कहा कि राज्य सरकार ने चतुर्थ कृषि रोड मैप लागू किया है। बिहार में बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन किया गया, जिसमें 50 हजार 503 करोड़ के निवेश पर एमओयू साइन किया गया। स्वरोजगार के लिए 94 लाख परिवारों को 2 लाख अनुदान देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही बिहार में पर्यटन की अपार संभावना है, इस दिशा में भी पर्यटन नीति लागू की गई है।

यह भी पढ़ें-

अब नीतीश कुमार के करीबी नेता जाएंगे राज्यसभा, बीजेपी पहले ही कर चुकी है 2 नामों पर ऐलान

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 12 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement