Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता की मौत, बाइक के ऊपर कूदी नीलगाय

बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता की मौत, बाइक के ऊपर कूदी नीलगाय

शादी का कार्ड बांटकर वापस घर की तरफ लौट रहे पिता हादसे का शिकार हो गए। खजुरा गांव के पास अचानक नीलगाय ने उछलते हुए उनकी बाइक के ऊपर छलांग लगा दी। इसके बाद विजय शंकर वहीं पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Nov 14, 2024 09:51 pm IST, Updated : Nov 14, 2024 09:51 pm IST
मृतक की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मृतक की फाइल फोटो

बिहार के कैमूर जिले में बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता की एक्सीडेंट में मौत हो गई। शादी से पहले परिवार में मातम पसर गया है। कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मोकरम गांव के विजय शंकर प्रसाद उर्फ बब्बन बैठा अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटने के लिए डेरवा गए हुए थे। शादी का कार्ड बांटकर वह वापस घर की तरफ लौट रहे थे तभी खजुरा गांव के पास अचानक नीलगाय ने उछलते हुए उनकी बाइक के ऊपर छलांग लगा दी। इसके बाद विजय शंकर वहीं पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और निजी वाहन से उनको उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लेकर गए जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मातम में बदली शादी की खुशियां

मृतक के पुत्र पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, मेरी बहन का शादी का कार्ड लेकर पिताजी कुदरा थाना क्षेत्र के डेरवा में बांटने के लिए गए हुए थे। उधर से वापस लौटने के दौरान खजुरा के पास अचानक नीलगाय खेतों से दौड़ते हुए उनकी बाइक के ऊपर कूद गई, जिससे वह घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा उनको उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो रही है।

परिजनों में मचा कोहराम

विजय शंकर के मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

(रिपोर्ट- मुकुल जायसवाल)

यह भी पढ़ें-

पूर्व मंत्री के अंतिम संस्कार में ऐन वक्त पर दगा दे गई बिहार पुलिस की राइफल, देखें चौंकाने वाला VIDEO

चलती ट्रेन में नई-नवेली दुल्हन से 4 लफंगे कर रहे थे छेड़छाड़, पति ने रोका तो बेल्ट से पीटा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement