Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि, सीएम नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्रा पार्क में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ उन्होंने ऐलान किया कि पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाएगी।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Aug 16, 2024 13:48 IST, Updated : Aug 16, 2024 14:14 IST
बिहार के सीएम नीतीश कुमार- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO-PTI बिहार के सीएम नीतीश कुमार

पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है। अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि के अवसर पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पाटलिपुत्रा पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

डिप्टी सीएम और बिहार विधानसभा अध्यक्ष भी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, जल संसाधन मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ० दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद रहे।

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न दलों के नेताओं सहित अन्य लोगों ने दिल्ली के 'सदैव अटल' स्मारक पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। 

अटल बिहारी वाजपेयी का अद्वितीय योगदान

पीएम मोदी ने अपनी श्रद्धांजलि में कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें अनगिनत लोग याद करते हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन यह सुनिश्चित करने में लगा दिया कि हमारे साथी नागरिक बेहतर जीवन जी सकें। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम देश के लिए उनके सपने को पूरा करने के लिए काम करते रहेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement