Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Nitish on Prashant Kishor: बिहार सीएम के प्रदर्शन पर प्रशांत किशोर ने दिया आकलन, नीतीश कुमार ने कही ये बात

Nitish on Prashant Kishor: बिहार सीएम के प्रदर्शन पर प्रशांत किशोर ने दिया आकलन, नीतीश कुमार ने कही ये बात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के मुखिया के तौर पर अपने प्रदर्शन के संदर्भ में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के आकलन को कोई महत्व नहीं देते।

Edited by: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : May 06, 2022 21:13 IST
Bihar Chief Minister Nitish Kumar- India TV Hindi
Image Source : PTI Bihar Chief Minister Nitish Kumar

Highlights

  • नीतीश के काम का पीके ने किया आकलन
  • बिहार सीएम बोले- कोई महत्व नहीं देते
  • "सब जानते हैं क्‍या हुआ है, कितना किया"

Nitish on Prashant Kishor: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के मुखिया के तौर पर अपने प्रदर्शन के संदर्भ में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के आकलन को कोई महत्व नहीं देते। बिहार में कथित तौर पर पिछले 15 साल में कोई विकास का काम न होने संबंधी प्रशांत किशोर के आरोपों के बारे में पत्रकारों द्वारा शुक्रवार को पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘यह तो आप ही लोगों को पता है कि विकास हुआ या नहीं।’’ 

नीतीश बोले- कोई महत्व नहीं

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘कौन क्‍या बोलता है, उसका कोई महत्व नहीं है। महत्व है सत्य का। आप सब जानते हैं कि क्‍या हुआ है, कितना काम किया गया है।’’ किशोर ने पिछले दिनों यहां जनसुराज अभियान शुरू किया था, जिसका उद्देश्य राज्य में एक राजनीतिक विकल्प प्रदान करना है, जो बाद में चुनाव लड़ने वाली पार्टी के रूप में विकसित हो सकता है। नीतीश ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम आपसे आग्रह करेंगे कि आप खुद ही देखिये। हमलोग किसी और की बात का महत्व नहीं देते हैं कि कोई क्‍या बोला है, उसका हम जवाब दें, लेकिन यह तो आप खुद जानते हैं। आप ही लोग बता दीजिए, जवाब दे दीजिए, हम तो यही आग्रह करेंगे।’’ 

CAA पर बोले बिहार सीएम-

कोरोना काल के बाद सीएए लागू करने से संबंधित केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि अभी कोरोना के मामले बढ़ ही रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमे ज्यादा चिंता है कोरोना से लोगों की रक्षा करने की। नीति की बात होगी तो उसको अलग से देखेंगे। हमने बाकी चीजों को अभी देखा नहीं है।’’ 

कोयले की कमी-

कोयला की कमी के कारण बिजली संकट को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा कि संकट की स्थिति में राज्य सरकार हरसंभव कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘आप तो जानते हैं कि संकट तो एक जगह पर होता नहीं है, विभिन्न जगहों पर होता है और हमलोग जो भी कर सकते हैं वह करने का प्रयास करेंगे।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement