Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. RJD के दिग्गज नेता श्याम रजक ने छोड़ा लालू यादव का साथ, बोले- 'मैं रिश्तेदारी निभा रहा था आप चाल चल रहे थे'

RJD के दिग्गज नेता श्याम रजक ने छोड़ा लालू यादव का साथ, बोले- 'मैं रिश्तेदारी निभा रहा था आप चाल चल रहे थे'

बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के दिग्गज नेता श्याम रजक ने लालू यादव का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने पत्र में अपना दर्द भी बताया है।

Reported By : Nitish Chandra Written By : Shailendra Tiwari Published : Aug 22, 2024 15:04 IST, Updated : Aug 22, 2024 15:12 IST
बिहार के दिग्गज नेता श्याम रजक- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO बिहार के दिग्गज नेता श्याम रजक

आज राजद के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अपने इस्तीफा पत्र में श्याम रजक ने अपना दर्द भी बयां किया है। इस्तीफे के पत्र में श्याम रजक ने पार्टी पर धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने शायराना अंदाज में अपना दर्द लिखा कि मैं शतरंज का शौकीन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था।' खबरें हैं कि जल्द ही श्याम रजक एक बार फिर से जेडीयू में शामिल होंगे।

इस कारण लिया फैसला

जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व विधायक ने इस्तीफा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नाम सौंपा हैं। हाल ही में आरजेडी ने मनोज झा को दोबारा राज्यसभा सदस्य के रूप में चुना और संसद भेज दिया। वहीं, धोबी समाज से मुन्नी रजक को विधानपरिषद भेज दिया। बस यहीं श्याम रजक और आरजेडी की बीच दूरी पैदा हो गई। चर्चा है कि श्याम रजक को आरजेडी ने आश्वासन दिया था कि उन्हें विधान परिषद भेजेगी, लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया।

2020 में ज्वाइन की थी आरजेडी

2020 में श्याम रजक ने आरजेडी ज्वाइन किया था। श्याम रजक अगस्त 2020 में उद्योग मंत्री का पद त्यागने वाले ही थे कि जेडीयू ने उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया। इसके बाद रजक ने विधानसभा से पहले आरजेडी का हाथ धामा। उम्मीद थी क उन्हें पार्टी फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाएगी, पर यह सीट माले के हिस्से चली गई और इस सीट से माले के उम्मीदवार गोपाल रविदास चुनाव जीत गए। फिर 2024 लोकसभा चुनाव में श्याम रजक समस्तीपुर सुरक्षित सीट से संसदीय चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के हिस्से चली गई और श्याम रजक हाथ मलते रह गए। जानकारी के लिए बता दें कि श्याम रजक 6 बार विधायक बन चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

बिहार: कार एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे थे सभी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement