Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

जिम्बॉब्वे के 35,000,000,000,000,000 डॉलर के बदले मिलेगा US का 1 डॉलर

हरारे: जिम्बाब्वे में मुद्रास्फीति की वजह से अपनी मुद्रा के गर्त में जा गिरने के वजह से जिम्बॉब्वे डॉलर बहुत ज्यादा गिरा है। जिम्बॉब्वे के लोग अब अगले सप्ताह से अपने स्थानीय डॉलर को अमेरिकी

India TV Business Desk India TV Business Desk
Updated on: June 21, 2015 17:21 IST
US का 1 डॉलर  जिम्बॉब्वे...- India TV Hindi
US का 1 डॉलर जिम्बॉब्वे के 350 अरब लाख डॉलर के बराबर

हरारे: जिम्बाब्वे में मुद्रास्फीति की वजह से अपनी मुद्रा के गर्त में जा गिरने के वजह से जिम्बॉब्वे डॉलर बहुत ज्यादा गिरा है। जिम्बॉब्वे के लोग अब अगले सप्ताह से अपने स्थानीय डॉलर को अमेरिकी डॉलर से बदलना शुरू करेंगे। लेकिन सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है कि जिमंबॉब्वे के सैकड़ों खरब डॉलर के बदले एक या दो अमेरिकी डॉलर ही मिलेंगे।

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की सरकार की ओर से लगभग मूल्यहीन राष्ट्रीय मुद्रा को छोड़ने का फैसला लेने के साथ जिम्बॉब्वे स्थानीय डॉलर को अमेरिकी डॉलर से बदलना शुरू कर देगा। साल 2009 में इस दक्षिण अफ्रीकी देश ने अमेरिकी डॉलर और दक्षिण अफ्रीकी रैंड जैसी विदेशी मुद्रा का चलन शुरू कर दिया था।

बता दें कि साल 2008 में देश की मुद्रास्फीति 500 अरब फीसदी के आंकड़े को छू गई थी। ऐसे में जिम्बॉब्वे के लोगों को रोजमर्रा के सामान, जैसे दूध, सब्जियां आदि, खरीदने के लिए भी थैलों में भरकर बैंक नोट ले जाने पड़ते थे। अब अगले सोमवार से लोग मार्च 2009 से पहले के जिम्बॉब्वे के डॉलर को बदलने के लिए बैंकों से संपर्क कर सकेंगें। जिम्बॉब्वे रिजर्व बैंक (RBZ) के गवर्नर जॉन मैंगुडिया ने एक बयान में कहा लोग स्थानीय डॉलर जमा करवाकर अमेरिकी डॉलर पा सकते हैं।

माना जा रहा है इस प्रक्रिया को करने से स्थानीय करेंसी खत्म हो जाएगी। सितंबर तक लोगों को अपने पुराने बैंक नोटों को अमेरिकी डॉलर में बदलवा लेना है। कुछ लोग इस उन पर्यटकों को बेच रहे हैं, जो स्मृति चिन्ह के रूप में नोटों का कलेक्शन कर रहे हैं।

जिम्बॉब्वे में जिन लोगों के बैंक अकाउंट में 175 शंख (1,75,00,00,00,00,00,00,000) डॉलर जमा हैं, उन्हें बदले में सिर्फ 5 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे और जिनके अकाउंट में इससे ज्यादा डॉलर जमा हैं, उन्हें प्रत्येक 35 शंख (35,00,00,00,00,00,00,000) स्थानीय डॉलर के बदले एक की दर से अमेरिकी डॉलर मिलेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement