Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

Chhattisgarh Election Result: 2018 के एग्जिट पोल में किसे मिली थी कितनी सीटें, जानें कितना सटीक था डेटा

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज मतगणना हो रही है। सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि 2018 में जारी हुए एग्जिट पोल के दौरान किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं।

Avinash Rai Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published on: December 03, 2023 8:09 IST
Chhattisgarh Election Result How Accurate Were the Chhattisgarh Exit Poll Results in 2018 Election- India TV Hindi
Image Source : PTI छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल का डेटा कितनी सही

Chhattisgarh Election Result 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतगणना शुरू हो चुकी है। इस बाबत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हर पार्टी द्वारा अपनी जीत का दावा किया जा रहा है। इससे पहले एग्जिट पोल जारी किया गया था, जिसे लेकर आज खूब चर्चा देखने को मिल रही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी। इसके जवाब के लिए इंडिया टीवी सीएनएक्स द्वारा एग्जिट पोल किया गया। इस एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भाजपा को 30-40 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं कांग्रेस को 45-56 और अन्य को 3-5 सीटों पर जीत मिल सकती है। 

Related Stories

विधानसभा चुनाव 2018 में क्या था एग्जिट पोल

साल 2018 में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एग्जिट पोल किया गया। इंडिया टीवी द्वारा आयोजित एग्जिट पोल के मुताबिक उस समय कांग्रेस को 32-38 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई थी। वहीं भाजपा को 42-50, जेसीसी को 6-8 और अन्य को 1-3 सीटों पर जीत मिलने की संभावना जताई गई थी। हालांकि इस दौरान एग्जिट पोल्स पूरी तरह गलत साबित हुए थे। इस दौरान भाजपा को राज्य में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की, जिसके बाद भूपेश बघेल सीएम और टीएस सिंहदेव डिप्टी सीएम बनाए गए थे। 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement