Friday, May 03, 2024
Advertisement

Bijapur, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: नक्सल प्रभावित बीजापुर सीट पर विक्रम मंडावी फिर से जीते

Bijapur, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: बीजापुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। ऐसे में नेता भी अपने प्रचार के दौरान बहुत चौकन्ने रहते हैं। यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच में है।

Rituraj Tripathi Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Updated on: December 03, 2023 20:45 IST
Bijapur, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023- India TV Hindi
Image Source : FILE कांग्रेस से विक्रम मंडावी और बीजेपी से महेश गागड़ा

Bijapur, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: बीजापुर, छत्तीसगढ़ का संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र है, जहां से अक्सर नक्सलियों से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। यहां नक्सली गतिविधियां ज्यादा हैं। हालात ये हैं कि नक्सलियों की वजह से नेता अपने चुनाव प्रचार के दौरान काफी चौकन्ने रहते हैं। यहां से वर्तमान विधायक कांग्रेस के विक्रम मंडावी हैं, जो 2 कार्यकाल तक विधायक रह चुके हैं। मंडावी ने फिर से जीत दर्ज की है। 

बीजापुर विधानसभा चुनाव रिजल्ट्स लाइव यहां देखें - Click Here to Bijapur Election Results 2023 Live

किसके बीच रहा मुकाबला?

बीजापुर में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में रहा। यहां लोग उम्मीदवारों से ज्यादा पार्टी के नाम पर वोट करते हैं। जहां शहरी क्षेत्रों में बीजेपी का प्रभाव है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस का प्रभाव देखा जाता है। हालांकि यहां पर नोटा दबाने वालों की भी कमी नहीं है। यहां कांग्रेस से विक्रम मंडावी, बीजेपी से महेश गागड़ा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से रामधर मैदान में रहे जीत विक्रम को मिली। 

साल 2018 के चुनाव में क्या हुआ था?

साल 2018 के चुनाव में छत्तीसगढ़ के बीजापुर से विक्रम मंडावी ने 44,011 वोटों से जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के महेश गागड़ा को हराया था। उनके बीच जीत का अंतर 21,584 वोटों का रहा था। 

साल 2013 के चुनाव में क्या हुआ था?

साल 2013 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में, महेश गागड़ा ने बीजापुर सीट से 29,578 वोट हासिल करके जीत हासिल की थी और कांग्रेस के विक्रम मंडावी को हराया था। विक्रम को 20,091 वोट मिले थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement