Friday, May 03, 2024
Advertisement

korba, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट पर लगातार चौथी बार जीतेगी कांग्रेस या खिलेगा 'कमल'?

Korba, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: कोरबा विधानसभा की सीट मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। कांग्रेस पिछले तीन चुनाव से लगातार यह सीट जीत रही है।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Updated on: December 03, 2023 21:34 IST
chhatisgarh, congress, BJP- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA जयसिंह अग्रवाल, कांग्रेस प्रत्याशी और लखनलाल देवांगन, बीजेपी प्रत्याशी

Korba, Chhattisgarh Assembly Election Results 2023 : छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से कोरबा की सीट भी बेहद अहम है। राज्य के उत्तर में स्थित यह विधानसभा सीट अनारक्षित है। इस सीट पर हमेशा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला होता रहा है। हालांकि पिछले तीन चुनावों से इस सीट पर कांग्रेस जीतती रही है।  इस सीट पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई थी। 

कोरबा विधानसभा चुनाव रिजल्ट्स लाइव यहां देखें-Click Here to korba Election Results 2023 Live

कोरबा विधानसभा सीट पर कांग्रेस का प्रभाव रहा है। कांग्रेस ने लगातार तीन बार इस सीट से जीत हासिल की है लेकिन इस बार उसे हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लखनलाल देवांगन ने इस सीट पर जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर लगातार तीन जीत हासिल करने वाले जयसिंह अग्रवाल को 25629 वोटों से हरा दिया। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला था।

वर्ष 2018 के चुनाव में क्या थे नतीजे?

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल ने 11806 वोटों से जीत हासिल की थी। जयसिंह अग्रवाल को कुल 70119 वोट मिले थे जबकि बीजेपी उम्मीवार विकास महतो को 58313 वोट मिले थे। 

वर्ष 2013 के चुनाव में क्या हुआ था?

वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भी कोरबा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल ने जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 72386 वोट मिले थे जबकि बीजेपी उम्मीदवार जोगेश लांबा को 57937 वोट मिले थे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement