Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. छत्तीसगढ़
  3. तालाब में नहाने गए हाथी शावक की हुई मौत, हाथियों के झुंड ने शव को निकाला बाहर

तालाब में नहाने गए हाथी शावक की हुई मौत, हाथियों के झुंड ने शव को निकाला बाहर

रायगढ़ में तालाब में नहाने के दौरान एक हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई, जिसके शव को अन्य हाथियों ने खींच कर बाहर निकाला।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Oct 29, 2025 11:57 pm IST, Updated : Oct 30, 2025 12:04 am IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां तालाब में नहाने के दौरान एक हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। वन अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि की।

धरमजयगढ़ वन मंडल के वनमंडलाधिकारी (DFO) जितेंद्र उपाध्याय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब लगभग 22 हाथियों का एक झुंड छाल रेंज के औरानारा स्थित तालाब में नहाने गया था। इस दौरान एक वर्ष से भी कम उम्र की एक मादा हाथी शावक पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

हाथियों ने निकाला बाहर

डीएफओ ने बताया कि जंगल के भीतर स्थित इस तालाब की गहराई 10 से 12 फुट थी। शावक की मौत के बाद झुंड के अन्य हाथियों ने उसके शव को खींचकर तालाब से बाहर निकाला। वन विभाग को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, तत्काल एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

बुधवार सुबह तीन चिकित्सकों के दल ने हाथी शावक का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सकों ने पुष्टि की कि शावक की मौत पानी में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मृत शावक का अंतिम संस्कार जंगल में ही कर दिया गया।

वनमंडलाधिकारी उपाध्याय ने बताया कि धरमजयगढ़ वन मंडल में वर्तमान में लगभग 50 हाथियों का झुंड अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। विभाग एहतियात के तौर पर आस-पास के गांवों में मुनादी करवा रहा है, ताकि ग्रामीण सतर्क रहें और हाथियों से दूरी बनाए रखें। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

गाजियाबाद में BJP पार्षद शीतल चौधरी पर हुई फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर बनाया निशाना

फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में 'वंदे मातरम्' का संपूर्ण गायन किया अनिवार्य; 7 दिन चलेगा विशेष अभियान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें छत्तीसगढ़ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement