छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां तालाब में नहाने के दौरान एक हाथी शावक की डूबने से मौत हो गई। वन अधिकारियों ने मंगलवार को इस घटना की पुष्टि की।
धरमजयगढ़ वन मंडल के वनमंडलाधिकारी (DFO) जितेंद्र उपाध्याय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब लगभग 22 हाथियों का एक झुंड छाल रेंज के औरानारा स्थित तालाब में नहाने गया था। इस दौरान एक वर्ष से भी कम उम्र की एक मादा हाथी शावक पानी में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
हाथियों ने निकाला बाहर
डीएफओ ने बताया कि जंगल के भीतर स्थित इस तालाब की गहराई 10 से 12 फुट थी। शावक की मौत के बाद झुंड के अन्य हाथियों ने उसके शव को खींचकर तालाब से बाहर निकाला। वन विभाग को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, तत्काल एक दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
बुधवार सुबह तीन चिकित्सकों के दल ने हाथी शावक का पोस्टमार्टम किया। चिकित्सकों ने पुष्टि की कि शावक की मौत पानी में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मृत शावक का अंतिम संस्कार जंगल में ही कर दिया गया।
वनमंडलाधिकारी उपाध्याय ने बताया कि धरमजयगढ़ वन मंडल में वर्तमान में लगभग 50 हाथियों का झुंड अलग-अलग क्षेत्रों में विचरण कर रहा है। विभाग एहतियात के तौर पर आस-पास के गांवों में मुनादी करवा रहा है, ताकि ग्रामीण सतर्क रहें और हाथियों से दूरी बनाए रखें। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-