Thursday, May 16, 2024
Advertisement

घर से बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकला था पिता, रास्ते में मिली 'लाड़ली' की डेड बॉडी, मंगेतर ने किया मर्डर

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, मुरादाबाद के सुरजनगर गांव के रहने वाले मदनपाल सिंह की 19 साल की बेटी मिनाक्षी उर्फ टीना की शादी जितिन से तय हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद भी करते थे। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। शादी को चंद दिन ही रह गए थे, पूरा परिवार तैयारियों में व्यस्त था।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 16, 2021 11:38 IST
father founds daughters dead body five day before her marriage घर से बेटी की शादी के कार्ड बांटने नि- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE) घर से बेटी की शादी के कार्ड बांटने निकला था पिता, रास्ते में मिली 'लाडली' की डेड बॉडी, मंगेतर ने किया मर्डर

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी मदनलाल सिंह की बेटी मिनाक्षी की शादी शनिवार को होनी थी। वो सोमवार को बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकले थे। कई रिश्तेदारों और दोस्तों के घर निमंत्रण पत्र दे भी चुके थे। रास्ते में एक जगह पर उन्हें लोगों की भीड़ दिखाई देती है, मदन लाल अपनी बाइक साइड में खड़ी कर भीड़ में ये जानने के लिए जाते हैं कि वहां क्या हुआ है। लोग मदन लाल को बताते हैं कि वहां पर किसी लड़की का शव पड़ा है। मदन लाल शव को देखते हैं और घबराकर अपने घुटनों पर गिर पड़ते हैं, दरअसल ये शव उनकी उसी बेटी का था, जिसकी शादी के कार्ड बांटने के लिए वो निकले थे। वही बेटी जिसने कुछ घंटों पहले उन्हें घर पर खाना खिलाया था।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार, मुरादाबाद के सुरजनगर गांव के रहने वाले मदनपाल सिंह की 19 साल की बेटी मिनाक्षी उर्फ टीना की शादी जितिन से तय हुई थी। दोनों एक दूसरे को पसंद भी करते थे। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। शादी को चंद दिन ही रह गए थे, पूरा परिवार तैयारियों में व्यस्त था। सोमवार को मदनलाल के जाने के बाद मिनाक्षी को जतिन का फोन कॉल आता है, वो मिनाक्षी को शॉपिंग के लिए ले जाने की बात कहता है। लेकिन अब जतिन पर आरोप लगे हैं कि उसने मीनाक्षी की कथित तौर पर सुनसान जगह पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वह कभी उससे शादी नहीं करना चाहता था। पुलिस ने जितिन को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान, जितिन ने पुलिस को बताया कि वह मीनाक्षी से शादी नहीं करना चाहता था और शादी को रद्द करने की कोशिश कर रहा था, जिसके कारण बहस हुई और उसने मिनाक्षी को मार डाला।

मिनाक्षी के परिवार वालों के अनुसार, जितिन ने मीनाक्षी को खरीदारी के लिए बाजार पहुंचने के लिए कहा था। खुद लड़की की मां ने उसे बस स्टैंड तक ड्रॉप किया। इसके कुछ घंटों बाद, लड़की के पिता मदनपाल को उसका शव मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में सड़क पर मिलाता है। मदनपाल ने बताया, "मैंने अपनी बेटी की शादी जितिन के साथ तय की थी क्योंकि वे एक-दूसरे को जानते थे। 6 जून को हमने प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान तोहफे दिए। लेकिन जितिन के परिवार वाले खुश नहीं थे क्योंकि उन्हें और रुपये चाहिए थे। जितिन ने शादी को टालने के लिए भी कहा था लेकिन यह संभव नहीं था क्योंकि हमने कार्ड बांट दिए थे और जगह भी बुक कर ली थी।" एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या मर्डर में कोई और भी संलिप्त है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement