Tuesday, March 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- मुझे कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं, आज पुलिस की जांच करूंगा ज्वाइन

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान बोले- मुझे कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं, आज पुलिस की जांच करूंगा ज्वाइन

ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। इस बीच अमानतु्ल्लाह खान ने जानकारी दी कि आज वह पुलिस की जांच में शामिल होंगे।

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Feb 13, 2025 15:25 IST, Updated : Feb 13, 2025 15:32 IST
AAP MLA Amanatullah Khan said How can THEY arrest me I will join the police investigation today
Image Source : ANI AAP विधायक अमानतुल्लाह खान ने दिया बयान

ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक लगा दी गई है। दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने अमानतुल्लाह खान को आदेश दिया है कि आज शाम से ही वह पुलिस जांच में शामिल हों। बता दें कि इस बीच अमानतुल्लाह खान का भी बयान सामने आया है। अमानतुल्लाह खान ने अपने बयान में कहा कि मुझे कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं। मैं आज दिल्ली पुलिस की जांच ज्वाइन करूंगा। मैं घर में मौजूद हूं। मैं कहीं गायब नहीं हुआ था। पुलिस घर आई क्या? मुझे जांच में शामिल होने का नोटिस मिला है।

अमानतुल्लाह से जामिया नगर थाने में होगी पूछताछ

कोर्ट ने पुलिस से पूछा कि क्या उस समय की कोई सीसीटीवी फुटेज है? इस पर पुलिस की ओर से कहा गया कि उस समय लाइट चली गई थी। कोर्ट ने पूछा कि क्या पुलिस ने मोबाइल पर वीडियो बनाई थी? इस पर पुलिस का जवाब था कि जब वहां पुलिस पिट रही थी तो कैसे वीडियो बनाती। अदालत ने कहा कि अमानतुल्लाह खान जामिया नगर थाने में इस जांच में शामिल हों। सीसीटीवी फुटेज वाली जगह पूछताछ हो। साथ ही अदालत ने 24 फरवरी तक अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान व उनके सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने एक अपराधी की पुलिस से भागने में मदद की थी।

अमानतुल्लाह खान पर आरोप

दरअसल अमानतुल्लाह खान पर 10 फरवरी को जामिया नगर में पुलिस दल पर हमले करने वाली भीड़ का नेतृत्व का आरोप है। इस मामले में केस दर्ज होने के बाद से पुलिस अमानतुल्लाह खान की तलाश में जुटी थी। वहीं अमानतुल्लाह ने अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दी थी। अमानतुल्लाह खान ने विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह के समक्ष याचिका दायर कर जांच में शामिल होने से पहले गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने का अनुरोध किया था। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा था कि अमानतुल्लाह खान से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वह जांच में भी सहयोग नहीं कर रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement